Saturday 26 December 2015

यूएस में मुस्लिमों की एंट्री पर लगे रोक


अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल रिपब्लिकिन डोनाल्ड ट्रंप का विवादित बयान


वाशिंगटन_ अमेरिका नेता डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिमों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है | उन्होंने मंगलवार को कहा है कि अमेरिका में मुस्लिमो के आने पर पूरी तरह से रोक लगा 
देना चाहिये | अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन  उम्मीदवार की दौड़ में ट्रंप सबसे
प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे है | कैलिफोर्निया गोलाबारी के बाद से किसी नेता का यह 
अब तक का सबसे कड़ा बयान आया है | हालाँकि ट्रंप के इस बयान की उनके विरोधियों 
और व्हाइट हाउस ने जमकर आलोचना की है |हाइट हाउस ने ट्रंप के बयान की निंदा करते
हुए कहा है की सनक भरा बयान है | यह अमेरिकी मूल्यों और हितों के खिलाफ है | माना 
जा रहा है कि -६९ बर्षीय ट्रंप के इस बयान के बाद राष्ट्रपति चुनाव में यह बड़ा मुददा बन
सकता है | अपने अभियान में जारी बयान के मुताबिक ट्रंप ने मांग की ,अमेरिका में मुस्लिमों 
के प्रवेश पर तब तक रोक लगी रहनी चाहिये | , जब तक देश के प्रतिनिधियों को यह पता 
न चल जाए कि आखिर क्या चल रहा है | उनका यह विवादित बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले ही राष्ट्रपति बराक ओबामा ने धर्म के आधार पर देश में किसी के प्रवेश
की बात सिर से ख़ारिज कर दी थी | ट्रंप ने कटटर इस्लाम को मुख्य खतरा करार नहीं देने
पर ओबामा को आड़े हाथों भी ले चुके है | ट्रंप ने साउथ कैरोलिना कि एक रैली में बार-बार
कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नही है |

No comments:

Post a Comment