Tuesday 5 April 2016

सेमीफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल (इंडियन ओपन)


साइना नेहवाल ने अपना विजय अभियान जारी करते हए इंडिया ओपन में शुक्रवार को होने वाले सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया |दुनिया के छठे नंबर की हैदराबादी खिलाड़ी साइना ने क्वार्टर फाइनल में पहला गेम हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्वेन को १९-२१, २१-१४ , २१-१९ से पराजित किया।  वहीं भारतीय महिला खिलाड़ी पी.वी सिंधू हारकर टूर्नामेंट से बाहर पहुंच गई |

अंतिम चार जगहों में जगह 
यहाँ पर जगह बनाने के लिए साइना का सामना चीन की ली जुरेई से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त ली जुरेई ने अपने ही देश की शिजियान वांग को २०-२२, २१-१२ , १७-२१ रन से हराकर अंतिम चार स्थानों में अपनी में जगह बनाई । साइना और सुंग के बीच एक घंटे, २३ मिनट तक चले यह मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा | दोनों खिलाड़ियों ने कई बेजां गलतियां कीं।इस मुकाबले से पहले पांच बार हार चुकने के बाद सुंग ने भारतीय खिलाड़ी को एक-एक अंक के लिए खूब दौड़ाया। पहले गेम में सुंग ने एक समय में ८-४ की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसकी वापसी करते हुए पहले स्कोर में १४-१२ और फिर १७-१५ कर दिया। सुंग ने दमदार खेल खेलते हुए अपने स्कोर को १८-१७ और फिर २०-१७ पर रबाना कर दिया।इसके बाद साइना ने दो अंक बचाए, लेकिन सुंग ने लगातार अंक जुटाकर गेम अपने नाम कर लिया।

रोमांचक रहा मुकाबला 
दूसरे गेम में साइना ने जल्द ही ३-१ और फिर ६-२ की बढ़त बनाकर सुंग पर दबाव बनाने की कोशिश की।सुंग ने एक बार फिर वापसी करते हुए अपना स्कोर ६-६ कर दिया।साइना ने फिर दूसरा गेम जीतकर मुकाबला स्कोर ११-७ और २१-१४ खेलकर गेम को रोमांचक बना लिया |निर्णायक गेम में सुंग ने ५-२ के स्कोर की बढ़त बनाने के बाद गलतियां करनी शुरू कर दी। भारतीय खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाते हुए पहले स्कोर में ८-६ , फिर ११-७  और १४-१२ का दिया। एक समय स्कोर १७-१७ के बराबर था, पर इसके बाद साइना ने अपनी क्लास दिखाते हुए गेम के साथ मैच में जीत भी हासिल कर ली |

पॉवर सप्लाई पर केस्को द्वारा तैयार हुआ बैक आप प्लान


कानपुर-  केस्को ने अल्टरनेट पॉवर सप्लाई के लिए बैकअप प्लान तैयार किया है।इसके लिए केस्को अफसरों ने एस्टीमेट तैयार करके टेंडर भी कॉल किया है |ट्रांसमिशन स्टेशन में खराबी या फिर 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन या अंडर केबल फाल्ट के कारण न तो घंटों सबस्टेशन ठप रहेंगे और न ही आपको पॉवर क्राइसिस
से जूझना पड़ेगा,


बैकअप प्लान का न आना 
केस्को में लगभग ८३ सबस्टेशन हैं। ये सबस्टेशन २२० केवी आरपीएच, बिठूर, नौबस्ता, कानपुर साउथ रुमा, पनकी और १३२ केवी आजाद नगर, कृष्णा नगर, मेहरबान सिंह का पुरवा, दादा नगर आदि ट्रांसमिशन स्टेशन से जुड़े हुए है।ट्रांसमिशन स्टेशन से इन सब स्टेशनों को 33 केवी ओवरहेड लाइन या अंडरग्राउंड से बिजली दी जा रही है। इसके द्वारा सबस्टेशंस के जरिए ५.४०  लाख घरो में व , मार्केट और फैक्ट्रीज में पॉवर सप्लाई की जाती है। पर ट्रांसमिशन से सबस्टशनों को जाने वाली ३३ केवी की लाइन या केबल में ब्रेकडाउन या फाल्ट होने पर केस्को का कोई बैकअप प्लान नहीं था। इसी वजह से पिछले साल आंधी तूफान के कारण छप्पर मूलगंज, शास्त्री नगर, चौक सर्राफा, फजलगंज गुमटी,  आदि सबस्टेशन ठप हो गए थे।अल्टरनेट पॉवर सप्लाई का इंतजाम न होने की वजह से इन सबस्टेशनो को चालू करने में दो दिनो का वक्त चुका था। वहीं ३३ केवी लाइन में ब्रेकडाउन, अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट की बजह से घंटों तक सबस्टेशन ठप रहना सिटी में बड़ी आमबात हो गई है।पिछले १६ घंटो तक सर्वोदय नगर व आरटीओ के सबस्टेशन ठप होने की बदौलत बिजली संकट से जूझ रहे लोगों ने आगजनी व तोड़फोड़ भी की थी |

बैकअप प्लान कुछ इस तरह है  
केस्को ने पॉवर सप्लाई के लिए एक प्लान तैयार किया है। जिसमे इस बैकअप प्लान में शहर में स्थित सभी सबस्टेशनों को शामिल किया जाएगा | जिससे कि लोगो को सबस्टेशन ठप होने के साथ-साथ ५० से ६० हजार लोगों को पॉवर क्राइसिस से न जूझना पड़ सकता है। इस प्लान के तहत सबस्टेशनों को दो ट्रांसमिशन स्टेशनों से पॉवर सप्लाई देने का इंतजाम किया जाता है।जिससे कि एक ट्रांसमिशन स्टेशन फेल होने या ब्रेकर, पॉवर ट्रांसफॉर्मर में खराबी के कारण एक साथ कई सबस्टेशन ठप न हो सके । इसका एक और फायदा भी यह  होगा कि ट्रांसमिशन स्टेशन से सबस्टेशन जाने वाली ३३ केवी ओवरहेड लाइन या अंडरग्राउंड फाल्ट होने से दूसरे ट्रांसमिशन से जोड़कर केस्को सबस्टेशन को चालू कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में अभी तक बिठूर ट्रांसमिशन से जुड़े दयानन्द विहार, सिंहपुर व बिठूर सबस्टेशन को नई लाइन व केबल बिछाकर आजाद नगर ट्रांसमिशन स्टेशन से जोड़ने की तैयारी की जा चुकी है। इसी तरह आजाद नगर ट्रांसमिशन से जुड़े जरीबचौकी व आलूमंडी कोपरगंज डिवीजन के सबस्टेशनंस को आरपीएच ट्रांसमिशन से भी जल्द ही केस्को जोड़ दिया जाएगा |केस्को अफसरों के मुताबिक जहां दो ट्रांसमिशन स्टेशनो से सबस्टेशनों को पॉवर सप्लाई देना संभव नहीं था , वहां पर सबस्टेशनंस को इंटरकनेक्ट कर दिया गया है |

कॉल किए गए टेंडर
केस्को अफसरों ने बैकअप प्लान को हकीकत में बदलने का एक कॉल भी है। इन्हें अल्टरनेट लाइन, केवल बिछाकर नजदीकी ट्रांसमिशन आजाद नगर, आरपीएच व कानपुर साउथ रूमा से केस्को तक भी जोड़ेगा।
पॉवर सप्लाई के इस व्यवस्था पर करीब ७० लाख रुपए खर्च होने की संभावना है।इसमें दयानन्द विहार, सिंहपुर, बिठूर, जरीब चौकी व आलूमंडी डिवीजन के सबस्टेशन व हाइवे सिटी सबस्टेशन शामिल हैं। सब स्टेशन- जरीब चौकी, जवाहर नगर, अफीम कोठी, आलूमंडी कोपरगंज आरपीएच ट्रांसमिशन |ताकि ब्रेकडाउन
पर बंद न रहे सबस्टेशन

सबस्टेशन- दयानन्द विहार, सिंहपुर, बिठूर आजाद नगर ट्रांसमिशन |
खर्च- 20.0 लाख  , खर्च- 28.50 लाख |
सबस्टेशन- हाइवे सिटी , कृष्णा नगर , ट्रांसमिशन कानपुर साउथ रूमा से
खर्च- 21.50 लाख

ये है पांच गूगल ऐप जो है बड़े ही काम के, लेकिन यूजर्स नहीं जानते


किसी भी एंड्रायड डिवाइस में कई गूगल एप्स होते है | ये गूगल एप्‍स प्री-इंस्‍टॉल होते हैं | पर इनकी जरूरत सभी यूजर्स को होती है | ये ऐसे ऐप है जो काफी काम के है  वैसे ज्‍यादातर एप्‍स तो इस्‍तेमाल में आते हैं जिन्‍हें बहुत कम लोग जानते हैं।

1. कला और संस्कृति 
आर्ट एंड कल्‍चर गूगल का नया एंड्रायड एप है। इसका उपयोगी इंटरफेस और डिजाइन काफी खास है । इस एप में अलग से सर्च बार दिया जाता है जो आर्ट वर्क के साथ-साथ आर्टिस्‍ट की भी जानकारी दे सकता है। देखा जाए तो गूगल एप काफी मददगार है । इस एप के जरिए आप दुनिया के तकरीबन १००० म्‍यूजियम और फेमस लैंडमार्क के साथ आर्ट वर्क खोज सकते हैं।

२ . डिवाइस असिस्ट 
यह गूगल एप २०१४ में चालू किया गया था। इस एप की मदद से यूजर अपने खोए हुए एंड्रायड डिवाइस को आसानी से खोज सकते हैं।यह गूगल एप आपकी एंड्रायड डिवाइस की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने की टिप्‍स दे सकता है। यह एप काफी यूजर फ्रेंडली है । हालांकि यह एप सिर्फ एंड्रायड वन, नेक्‍सस डिवाइस और गूगल प्‍ले एडीशन डिवाइस पर ही उपलब्‍ध है।

३. गेस्टर सर्च 
गूगल का यह एप काफी पहले चालू कर दिया गया था। लेकिन अक्‍सर लोग इसे यूज नहीं करते हैं। यह एप उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो टाइप या वॉयस सर्च न करते हों।दरअसल यह इंटरनल सर्च एडवाइस करता है। यानी कि कॉन्‍टैक्‍ट, सेटिंग, एप्‍स, म्‍यूजिक और यहां तक की बुकमार्क को भी उनके पहले लेटर से सर्च करता है।

४ . स्‍नैपसीड
स्‍नैपसीड एप्‍लीकेशन को गूगल २०१२ में लाया गया था।उस समय यह एप केवल आईफोन पर हुआ करता था। एंड्रायड में आने के बाद शुरुआत में तो यह काफी पॉपुलर हुआ था गूगल के मानको के लिए यह खरा साबित नही हुआ | वास्तव में यह एक फोटो एडिटिंग एप है जो काफी रोमांचक है।

५. गूगल की स्‍पॉटलाइट स्‍टोरीज
गूगल की स्‍पॉटलाइट स्‍टोरीज एक तरह से एनीमेटेड स्‍टोरीज का संग्रह है। यानी कि बच्‍चों के लिए यह काफी उपयोगी एप है। इसके एप्‍लीकेशन में आपको ३६० डिग्री का वीडियो दिखेगा जिसे आप किसी भी एंड्रायड डिवाइस पर एक्‍सेस कर सकते हैं। इसके अंतर्गत अभी तक सिर्फ चार स्‍टोरीज को शामिल किया गया है यह फ्री में उपलब्‍ध हैं । और यूजर्स को प्रत्‍येक स्‍टोरी अलग से डाउनलोड करनी पड़ेगी।

बराक ओबामा: परमाणु हथियार मिल जाये तो उसका इस्तेमाल करेंगे आतंकी



वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भारत सहित ५० देशों के नेताओं के साथ हुआ बैठक का आयोजन | ऐसे में इस सम्‍मेलन के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बड़ी चिंता जताने
के साथ चेतावनी भी दी है।उन्होंने कहा कि अगर अलकायदा और आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों
को परमाणु हथियार मिल जाएं तो वे इसका गलत इस्‍तेमाल करेंगे।

डर्टी बम नहीं बना पाना  
आयोजन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह चेतावनी दी है। की  ओबामा का देश के नाम
अपने साप्ताहिक वेब और रेडियो संबोधन में कहना था कि आज आतंकवाद दुनिया की सबसे बड़ी सम-
स्‍याओं में एक हैं। इससे निपटना जरूरी है |हालांकि वे इसको पाने का प्रयास करने में पीछे नहीं हैं लेकिन
अभी तक उन्‍हें सफलता नहीं मिली है। अब तक के प्रयास की वजह से किसी भी आतंकवादी समूह को
परमाणु हथियार नहीं मिला है। इतना ही नहीं वे लाख कोशिशों के बाद भी रेडियोसक्रिय सामग्री का
इस्तेमाल कर वे डर्टी बम नहीं बना पाए हैं।

इस्तेमाल में पीछे नहीं
इससे साफ है कि अगर आतंकी संगठनों को परमाणु हथियार या परमाणु सामग्री मिल जाए तो वे उसका इस्तेमाल करने में कभी पीछे नहीं रहेंगे। आखिर में आईएसआईएल ने सीरिया और इराक में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर ही दिया है। ऐसे में जरूरी है कि परमाणु सुरक्षा का इंतजाम करना बेहद जरुरी
था | इसके लिए वैश्‍विक स्‍तर पर प्रयास की जरूरत है। इसीलिए सबसे खास बात तो यह है कि आज अधिकतर देश आईएसआईएल के खिलाफ उनका वैश्विक गठबंधन का हिस्सा हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान के उन्‍होंने
आतंकवादी हमले को खत्म करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया।ऐसे में इस शिखर सम्मेलन में वह दुनिया के सबसे खतरनाक नेटवर्क को दुनिया के सबसे घातक हथियार लेने से रोकने का संकल्‍प लेते हैं।यह दुनिया के हित में उठाया गया एक बड़ा कदम है।

साइना और सिंधु पहुंची इंडियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल के शानदार प्रदर्शन में



भारत की अग्रहणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने कल गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाकर इन दोनों ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली | इस दौरान सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूनफान को १७-२१, २१`-१९, २१-१६  से हरा दिया।

शानदार प्रदर्शन 
भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु की जोड़ी ने कल दोनों ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।इस दौरान इन दोनों ने अपने प्रदर्शन के बल पर टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस दौरान पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूनफान से भी हुआ। इस दौरान सिंधु ने उन्‍हें दूसरे दौर में १७-२१ , २१-१९ , २१-१६ से हरा दिया।जिससे सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की इयोन जू बाए से होना हैं। वहीं दूसरे दौर में बाए ने भी शानदार खेला | उन्‍होंने जापान की युई हाशिमोतो को २१-१६ , २१-१०  से हराकर मुकाबले को जीतने में उन्‍हें आधा घंटे का समय लगा।

निराशा हाथ लगना
इसके आलावा साइना ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की इनतचाओन जिंदापोल को हरा दिया। इस समय उन्‍हें ४२ मिनट का समय लगा। साइना ने यह मुकाबला २१-१९ ,२१-१४  से जीता। जिसमें साइना नेहवाल का सामना अब ह्वेन सुंग से होगा। वहीं पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जिश्नू सान्याल और शिवम शर्मा की जोड़ी चीनी ताइपे के शेंग मू ली और चिया सिन साई की जोड़ी २१-१७ , २१-१५ से हार का सामना करना पड़ा ।इसी वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी को चीनी ताइपे के ही हुंग लिंग चेन और ची लिंग वांग के हाथों २१-१९ , २१-१२ से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मिश्रित युगल में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा के हाथों में भी निराशा हाथ लगी।वहीं भारत की तीसरी जोड़ी के रूप में प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षयर देवाल्कर को दक्षिण कोरिया के गी जुंग किम और सा रांग किम ने २१-१८, २१-१५ से हरा दिया। 

भारत की हार पर बांग्‍लादेशी खिलाड़ी ने टीम इंडिया का उड़ाया 'मजाक'


बांग्लादेश के धुरंधर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने गुरुवार को टी-२० वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार पर जताई ख़ुशी के बाद उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देखकर यू टर्न ले लिया गया है |

भारत होगया सेमीफाइनल से बाहर  
भारत के बाहर मुशफिकर ने पहले यह लिखा कि अब मैं चैन की नींद सोऊंगा। लेकिन सोशल मीडिया पर हंगामा होता देख उन्होंने यह पोस्ट करके हटा दिया | मैं वेस्टइंडीज टीम का बड़ा प्रशंसक हूं। सॉरी कोई बात खराब लगी हो तो फिर से सॉरी | गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर टी-२० विश्व कप के दुसरे सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाकर भारत को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह ली |

फेसबुक पर फिर टि्वटर पर भी उड़ाया मजाक
फेसबुक के बाद टि्वटर पर भी उड़ाया मजाक बांग्‍लादेशी टीम के विकेट कीपर मुशफिकुर रहीम ने टि्वटर पर भी टीम इंडिया का मजाक बनाया। उन्होंने लिखा कि ये ख़ुशी है हा हा हा सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार रहीम के उन्होंने लिखा कि ये ख़ुशी है हा.... हा.... हा सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार से रहीम द्वारा यह ट्विट किए जाने पर भारतीय फैंस ने उनके बयान की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी | जिसे बाद भी उनको माफ़ी मांगनी पड़ी |रहीम ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक ट्वीट में लिखा है कि‘मैं आप सभी से माफी मांगता हूं… मैं वेस्टइंडीज़ टीम का बड़ा समर्थक हूं लेकिन पहले कहे गए कुछ कठोर शब्दों के लिए माफी।’

जेएनयू मामले पर संघ ने दिखाए कड़े तेवर


देश-विरोधी मामलो पर गतिविधि चलाने वालो संघ पर होगी कठोर कार्यवाई 

नागौर- राष्ट्रीय संघ ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के रूप में शुरू हो रहे विश्वविद्यालय परिसरों पर चिंता जताई है | संघ ने राज्य और केंद्र सरकारों से मांग की है कि वे ऐसे राष्ट्र और समाज विरोधी तत्वों पर कठिन से कठिन कारवाई कर सके| संघ ने कहा है कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिये कि शैक्षिक संस्थान राजनैतिक गतिविधि के केंद्र न बने रहे | रोहित वेमुला और जेएनयू मामले को सामाजिक वातावरण के तौर पर प्रदूषित करने वाली घटना बताते हुए संघ के भैया जी जोशी ने कहा है बीते कुछ महीनों से देश के कुछ विश्वविधालयो में राष्ट्रीय विरोधी और देश को नुकसान पहुचाने वाले जो समाचार मिले है वे चिंताजनक है | उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश को और बर्बाद करने वाले नारों को स्वीकार नही किया जाएगा |संसद को बम से उड़ाने की साजिश करने वाले अपराधियों को शहीद का दर्जा देकर उन्हें सम्मानित करने सरीखे कृत्यों से लगता है की ऐसे लोगो का देश के संविधान और संसद में विश्वास नही है | जेएनयू और रोहित वेमुला मामले को सियासी तूल दे रहे राजनैतिक दलों पर निशाना साधते हुए भैया जोशी ने कहा है कि देश में राष्ट्रीय विचारधारा की प्राप्त होती स्वीकृति से अराष्ट्रीय और असमाजिक तत्वों की सेहत बिगड़ी है | आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में हुए हिंसक आन्दोलन पर सख्त तेवर दिखाते हुए संघ ने कहा है कि दोनों राज्यों में किया गया हिंसक आन्दोलन समस्त प्रशासन व्यवस्था के लिए चुनौती तो खड़ी करता ही है | इससे समाजिक सौहार्द और विश्वास में दरार भी पैदा होती है |भैया जोशी ने कहा योजनाबद्ध देश विरोधी गतिविधि चलाने वाले व्यक्ति और संस्थाओ के प्रति प्रशासन को कठोर कार्यवाई करनी चाहिये | उन्होंने समाजिक गतिविधियो पर चिंता जताते हुए सियासी दलों से आह्वान किया है कि वे नीति छोड़कर ऐसी घटनाओ को गंभीरता से ले |

Sunday 3 April 2016

गूगल कैमरा एप से तस्वीर खीचने पर आपको मिलेंगी इनसे जुडी सभी जानकारिया


इंटरनेट की कंपनी गूगल अपने एंड्रायड डिवाइसों के ऑफिशियल कैमरा एप पर एक नई सुबिधा देने जा रही है | कंपनी अपने कैमरा एप को गूगल गॉगल से जोड़ देगी। यानी कोई भी तस्वीर खीचते ही इससे जुडी आपको सारी जानकारी तुरंत मिल जाएगी | अगमेंटेट रियल्‍टी की तरह करेगी | गूगल ने कैमरा एप के साथ नई सुबिधा जोड़ दी है |

अगमेंटेट रियल्‍टी की तरह करेगी काम
 हालाँकि यह फंक्‍शन कोई नया नही है | क्योंकि सर्च इंजन गूगल पहले से ही गूगल गॉगल का प्रयोग करती आ रही है।गूगल गॉगल एक अगमेंटेट रियल्टी एप है जो की तस्वीर खीचने पर उसके बारे में सर्च करने की सुबिधा देती है | गूगल गॉगल फिलहाल अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन, जर्मन, स्पैनिश, पोर्टगुइज, रूसी और तुर्की भाषाओं को पढ़ सकता है | साथ ही उन्हें अन्य भाषाओ में ट्रांसलेट भी करता है | वहीं इसका इस्‍तेमाल बारकोड स्कैनर के रूप में भी किया जा सकता है।

गॉगल की शुरुआत (२००९) 
 गूगल के गॉगल की शुरुआत हुई थी २००९ में | लेकिन कुछ सालों बाद इसे अपडेट करना छोड़ दिया गया अब इसका इस्तेमाल न के बराबर ही होता है | फ़िलहाल कंपनी अब इसे दोवारा एक बड़े पैमाने पर लाने जा`रही है | इसे कैमरा ऐप के साथ जोड़ा गया है | ताकि सभी एंड्राइल यूजर्स के फोन पर यह सुबिधा पहुंचाई जा सके | हालांकि गूगल गॉगल से तस्वीर खींचकर सर्च करने पर कई चीजें एक साथ आ जाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसमे अपनी मनचाही चीज पर गोला बनाकर उससे सम्बंधित जानकारी को खोजा जा सकता है |

टी-२० वर्ल्ड कप- इंग्‍लैंड का न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश


ईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया । इंग्‍लैंड ने न्यूजीलैंड
को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के दुसरे सेमीफाइनल में यह पता चल जाएगा की इंग्लेंड का फाइनल में वेस्‍टइंडीज से या फिर इंडिया से सामना होगा या नही | न्‍यूजीलैंड ने २० ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर १५३ रन ही बनाए | वही इंग्‍लैंड ने जबाव में १७.१ ओवर में ३ विकेट पर १५९ रन ही बनाए |
शुरुआत धीमी रही 
दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कल इंग्‍लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। १७ रन बनते ही उन्हें एक विकेट का झटका लग गया | फिर भी उसने इंग्‍लैंड के सामने २० ओवर में आठ विकेट पर १५३ रन का लक्ष्‍य रखा। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कोलिन मुनरो ने ४६ रन की पारी खेली।टीम ने १७.१ ओवर में ३ विकेट पर १५९ रन बनाकर जीत हासिल कर ली।न्‍यूजीलैंड के लिए दिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत जोरदार रही |
शानदार प्रदर्शन 
इस दौरान इंग्‍लैंड के एलेक्‍स हेल्स और जेसन रॉय की जोड़ी ने मैदान पर उतर कर ८२ रनो की साझेदारी की। इसके बाद एलेक्स हेल्स २० रन बनाकर लौट गए | इस दौरान उन्होंने एक एक चौका व एक छक्का भी लगाया | जेसन रॉय द्वारा ७७ रन बनाए गए | वही मोर्गन जीरो रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए |फिर मैदान पर रूट और जोस बटलर ने प्रदर्शन किया। इन्होने ४.५ ओवर में ४९ रन बनाए | जिससे अभी इंग्लैंड के खाते में १७ बौले ही बाकी थी | तब तक जीत उनके खाते में आ चुकी थी | इंग्‍लैंड ने अभी तक इस मैच में वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, और श्रीलंका को ही हराया था । वहीं न्‍यूजीलैंड ने इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को हराया था।

अब स्मार्ट फोन पर भी उपलब्ध होगा आपका पासपोर्ट


आज के दौर में पासपोर्ट रखना लोगो के लिए बहुत जरुरी है | ऐसे में अधिकांश लोग अपने साथ रखते भी है पर कई बार भूल भी जाते है | तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है | लेकिन ऐसे ही जरुरी डॉक्‍यूमेंट खोने से मुसीबत भी आ जाती है | अब स्मार्टफोन में ही पेपरलेस इलेक्‍ट्रॉनिक पासपोर्ट जोड़े जाएंगे। इससे लोगों की टेंशन भी कम हो जाएगी |

बोर्डिंग कार्ड जैसा काम करना 
 क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आप एयरपोर्ट पहुँचने वाले हो और आपका पासपोर्ट घर पर ही रह गया हो | तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है | क्योंकि ब्रिटिश कंपनी डे ला रू स्मार्टफोन में ही पासपोर्ट जोड़ने जा रही है। इससे लोगो को काफी हद तक आराम मिलेगा | कंपनी नोट और पासपोर्ट छापने का काम करती है। यह पेपरलेस पासपोर्ट तकनीक पर काम कर रही है।अब पासपोर्ट को स्मार्टफोन में ही स्टोर किया जा सकता है |  कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि वह कई तकनीकों पर काम कर रहे हैं । हालाँकि इसका विकास अभी शुरू हुआ है | कंपनी की रिपोर्ट में पासपोर्ट को स्मार्टफोन से जोड़ने के खतरों का भी जिक्र किया गया है।

स्मार्टफोन की विशेष सुरक्षा  
इसकी खास बात यह है की स्मार्टफोन के चोरी होने पर यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है | इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | सुरक्षा कंपनी के अनुसार फोन में डिजिटल पासपोर्ट रखने के लिए नए हार्डवेयर की जरूरत होगी। इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट को सुरक्षित ढंग से रखा जाना तथा फोन से कापी न किया जाना |इसके अलावा इसे पासपोर्ट धारक के साथ वायरलेस तरीके से जुड़ने में सक्षम होना | क्यूआर कोड के माध्यम से जोड़ने पर कॉपी होने या धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है | 

पानी के लिए हाहाकार पेयजल संकट में लोगो ने घेरा व मटके फोड़े


बर्रा में ट्यूबवेल मोटर फुंकने से सप्लाई प्रभावित
कानपुर- ड्रिंकिंग वाटर की जबरदस्त किल्लत से लोगो में गुस्सा फुट पड़ा | शुक्रवार को लोगों ने पेयजल के संकट के चलते जोनल ऑफिस पर घेराव किया और मटका भी फोड़े व प्रदर्शन किया | वही ट्यूबवेल की मोटर फूंकने से दो दिनों से हो रही संकट ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी व पानी की टंकी पर  स्थित जलकल ऑफिस
पर अपना घेराव किया |

पानी को तरसी चालिस हजार की आबादी 
बर्रा विश्व बैंक के ब्लाक में ट्यूबवेल से वाटर सप्लाई होती है लेकिन मोटर फुंकने के कारण दो दिनों से वाटर सप्लाई प्रभावित है । इससे नाराज हुए लोगो ने बर्रा बैंक के ई ब्लॉक में लोगो ने पानी की टंकी पर धावा बोल
दिया | यह देखकर एप्लाई भाग खड़े हुए | आरई राजुकमार गौतम का अर्पित यादव, संतोष शुक्ला, मोहिनी तिवारी, सरोज यादव, किरन गुप्ता, धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि ने घेराव कर लिया।वही कई जगह ड्रिंकिंग वाटर को
लेकर वाटर सप्लाई करने के लिए जलकल ऑफिस के गोविन्द नगर स्थित विकास मोर्चा के बैनर तले लोगो
ने धावा बोल दिया | इस पर उन्होंने मटके फोड़ प्रदर्शन कर ड्रिंकिंग वाटर का विरोध जताया | पार्षद नवीन पंडित ने कहा | कि बर्रा, निराला नगर, रतनलाल नगर, गोविंद नगर इलाके का पानी गोविंद नगर में डेढ़ माह से पीला व गन्दा पानी आ रहा है |

पानी के लिए हाहाकार पेयजल संकट में लोगो ने घेरा व मटके फोड़े


बर्रा में ट्यूबवेल मोटर फुंकने से सप्लाई प्रभावित
कानपुर- ड्रिंकिंग वाटर की जबरदस्त किल्लत से लोगो में गुस्सा फुट पड़ा | शुक्रवार को लोगों ने पेयजल के संकट के चलते जोनल ऑफिस पर घेराव किया और मटका भी फोड़े व प्रदर्शन किया | वही ट्यूबवेल की मोटर फूंकने से दो दिनों से हो रही संकट ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी व पानी की टंकी पर  स्थित जलकल ऑफिस
पर अपना घेराव किया |

पानी को तरसी चालिस हजार की आबादी 
बर्रा विश्व बैंक के ब्लाक में ट्यूबवेल से वाटर सप्लाई होती है लेकिन मोटर फुंकने के कारण दो दिनों से वाटर सप्लाई प्रभावित है । इससे नाराज हुए लोगो ने बर्रा बैंक के ई ब्लॉक में लोगो ने पानी की टंकी पर धावा बोल
दिया | यह देखकर एप्लाई भाग खड़े हुए | आरई राजुकमार गौतम का अर्पित यादव, संतोष शुक्ला, मोहिनी तिवारी, सरोज यादव, किरन गुप्ता, धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि ने घेराव कर लिया।वही कई जगह ड्रिंकिंग वाटर को
लेकर वाटर सप्लाई करने के लिए जलकल ऑफिस के गोविन्द नगर स्थित विकास मोर्चा के बैनर तले लोगो
ने धावा बोल दिया | इस पर उन्होंने मटके फोड़ प्रदर्शन कर ड्रिंकिंग वाटर का विरोध जताया | पार्षद नवीन पंडित ने कहा | कि बर्रा, निराला नगर, रतनलाल नगर, गोविंद नगर इलाके का पानी गोविंद नगर में डेढ़ माह से पीला व गन्दा पानी आ रहा है |

गूगल ने अमेरिका में गूगल फाइबर नाम से शुरू की लैंडलाइन टेलीफोन सर्विस


गूगल इंटरनेट आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है | ऐसे में अब गूगल कंपनी टेलीफोनिक सेवाओं के क्षेत्र भी उतर चुकी है | कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में अपनी घरेलू टेलीफोन सेवाएं लॉन्‍च की है। अमेरिका की इस कंपनी ने इस सर्विस का नाम गूगल फाइबर रखा है | कंपनी की यह सर्विस अनलिमिटेड डोमेस्‍टिक कॉलिंग नाम से भी जानी जा रही है।

मोबाइल पर मिलेगी सुचना 
गूगल ने टेलीफ़ोन की दुनिया में भी कदम रखा है | कंपनी ने अमेरिका के कुछ शहरों से इसकी शुरूआत की है। वहां ऑस्टिन, कन्सास सिटी, और प्रोवो में यह सर्विस शुरू  हुई है | जिसमे उसने फाइबर फोन नाम से यह सेवा शुरू की थी | ऐसे में कंपनी के गूगल फाइबर ऑपरेशन के तहत यह तकनीक फोन पर काफी अच्‍छे से काम करेंगी | यह एक ऐसी क्लाउड सेवा है जिसमे यूजर्स के घर पर मौजूद होने की अवस्था में उसके लैंडलाइन पर एक रिंग गिरेगा | और जब यूजर्स बाहर होगा | तो यह उसके मोबाइल पर एक सुचना देगा | इसके अलावा यह सर्विस टैबलेट, कंप्यूटर पर काम करेगी । यह सर्विस कॉल वेटिंग, कॉल आइडेंटिफिकेशन, अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देती है।इसके साथ ही हय नेशनवाइड कॉलिंग और १० डॉलर प्रति माह के शुल्क पर ९११  सेवाएं ग्राहकों को देगी। जो कि एक आम बजट में गिनी जाएगी।

ईमेल सर्विस और टेक्स मैसेज 
इस सेवा में लैंडलाइन पर मुलभुत सुबिधाएं भी शामिल होगी | इसके अलावा इसमें यूजर्स व्हाइस मेल्स, टेक्स मैसेज और ईमेल जैसी सर्विस का लाभ भी उठा सकेंगे। वहीं सूत्रों की माने तो अब गूगल अपनी इस सर्विस को हंट्सविले साल्ट लेक सिटी, नैशविले, शेर्लोट, अटलांटा और रैलीग-दुरहाम समेत कई जगहों पर शुरू करने की तैयारी में हैं। इसकी रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है। वह इस सर्विस को एक विस्‍तृत रूप देना चाहती है। वहीं इस सर्विस के संबंध में कंपनी का कहना है कि उसकी ये लैंडलाइन सेवा गूगल फाइबर अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट के उपयोग से संबंधित है। वही आज के इस दौर में यूजर्स को यह सुबिधा काफी पसंद आएगी।यह हर एज के यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगी |

Saturday 2 April 2016

बिना बिजली का पानी का शुरू हुआ मुल्यांकन


जीआईसी में कोठार प्रभारी प्यून का काम करने को विवश
डीएचएई अंधेरे कमरे में नमूने की कापियां जांचते रहे

कानपूर- गवर्नमेंट इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में बुधवार को बोर्ड मूल्यांकन में पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया |
कोठार प्रभारी टीचर प्यून की भूमिका निभा रहे थे। किसी भी कोठार में प्यून उपलब्ध नहीं था। बिजली
पानी और सफाई का उचित प्रबन्ध नही किया गया था | काफी परिक्षक बाहर बैठकर प्रबन्ध होने का
इंतजार कर रहे थे | ज्यादातर मुल्यांकन केन्द्रों में ३५% परीक्षक व डीएचई पहुंचे |वेतन रोका जाएगा |
जिला विद्यालय निरीक्षक मुहम्मद इब्राहिम ने बताया,की पांच सेंटरों पर मुल्यांकन शुरू हो गया है |
लेकिन डीएचई (डिप्टी हेड एग्जामनर) व एग्जामनर की अटेंडेंस काफी कम रही है | सेंटरों पर ३५%
डीएचई पहुंचे | गुरुवार को बोर्ड से तैनात परीक्षक व डीएचई पहुंचे तो उनका वेतन रोक दिया जायेगा |
जीआईसी में स्टाफ की कमी हुई है जिसकी वजह से डीएचई में थोड़ी सी दिक्कत हुई है | गुरुवार को
पूरा  सिस्टम ठीक हो जाएगा | डीएचई व परीक्षक नहीं आए ,जीआईसी में अंधेरे कमरे में जीव विज्ञान
की कॉपी चेक कर रहे डीएचई ने कहा, रूम में गन्दगी बहुत है | इसके अलावा पानी की भी व्यवस्था
नहीं है।जीआईसी में अंधेरे कमरे में जीव विज्ञान की कॉपी चेक कर रहे डीएचई ने कहा, रूम में गंदगी
बहुत है। इसके अलावा पानी की भी व्यवस्था नहीं है।हालांकि परीक्षक करीब दो सौ से अधिक पहुंच
गए। हिन्दी, मैथ व कम्प्यूटर का मूल्यांकन शुरू करा दिया गया।बाल बिध्यालय के प्रिंसिपल मनोज
शुक्ला ने बताया, पहले दिन ६६ में २७ डीएचई आए हैं।हरजेन्दर नगर इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, हरसहाय जगदम्बा सहाय कॉलेज में पहले दिन डीएचई व परीक्षक की उपस्थिति काफी कम रही।

Friday 1 April 2016

ऑनलाइन चोरो से बचना है तो ऐप करे


कई लोगों का मानना है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर सिक्योरिटी को नज़रअंदाज़ किया गया है। अगर ब्राउज करते समय आप सावधानी नही रखते है | तो किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में परेशानी हो सकती है।एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आपको सिक्योरिटी के अलग-अलग पहलू जैसे फ़ायरवॉल, मैलवेयर, फिशिंग, वायरस स्कैन जैसी ज़रूरतों के लिए ऐप हैं। कुछ ऐसे ही ऐप के बारे में इस प्रकार नीचे दिया गया है |

१. CM सिक्योरिटी एंड्रॉयड के लिए सबसे जाना माना सिक्योरिटी ऐप है और यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर भी काम करता है।
२. स्मार्टफ़ोन से जुड़ी सिक्योरिटी के हर पहलू के लिए इसके ऐप के पास इंतज़ाम है।
३. स्मार्टफोन और टैबलेट पर काम करने वाले इस ऐप के 50 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं, जो इसकी सफलता बताता है।
४. जो भी ऐप डेटा का इस्तेमाल कर रहा है या वो ऐप, जिसे आप डेटा का इस्तेमाल कम से कम करने देना चाहते हैं, उस पर आप इस ऐप के ज़रिए नियंत्रण कर सकते हैं।
५. नो रूट फ़ायरवॉल आपके स्मार्टफोन के लिए फ़ायरवॉल का काम करता है।
६.  इसकी मदद से आप तय कर सकते हैं कि स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड ऐप इंटरनेट एक्सेस कैसे कर सकते हैं।
७.  जब भी कोई ऐप ऑनलाइन होना चाहेगा, आपकी स्क्रीन पर एक नोटिफ़िकेशन आ जाएगा।
८.  जो भी ऐप डेटा का इस्तेमाल कर रहा है या वो ऐप, जिसे आप डेटा का इस्तेमाल कम से कम करने देना चाहते हैं, उस पर आप इस ऐप के ज़रिए नियंत्रण कर सकते हैं।
९. मैलवेयर से बचने के लिए भी अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर मैलवेयरबाइट्स नाम का ऐप डाउनलोड कर लें, तो अनजाने में आपके स्मार्टफोन को होने वाला ख़तरा कम हो जाएगा।
१०. हैकर या ऑनलाइन उचक्के आपके बारे में जानकारी स्मार्टफ़ोन से लेने की कोशिश करते हैं। इससे आप ऐसे उचक्कों से बचकर रह सकते हैं।
११. जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करेंगे तो उसको एक बार ये ऐप चेक ज़रूर करेगा। इसलिए मोबाइल वायरस से बचने के लिए ये बढ़िया ऐप है।

विंडोज फोन के वाटसअप को अपडेट करके आपको मिलेगा एक नया वीडियो ट्रिमर फीचर


विंडोज फ़ोन पर एक नया इंटरेस्टिंग अपडेट वाटस अप पर आया है | इस अपडेट के अंतर्गत अब विंडोज़ फोन पर यूजर भेजने वाले वीडियो को ट्रिम कर सकेंगे । इस वीडियो ट्रिमर के साथ उपभोक्ता के लिए कई सारे अपडेट मिले है | आइए, जाने उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु |

यह है जानकारी 
दरअसल विंडोज़ फोन पर अब वाटसअप का नया वर्जन v२.१२.३४४  उपलब्‍ध होगा। इस पर उपभोक्ता को कई सारे नए फीचर्स प्राप्त होंगे | इनमें से एक होगा वीडियो ट्रिमर। ये वीडियो ट्रिमर आपकी मदद करेगा, किसी को भी वीडियो भेजने से पहले उसे छोटा करने में। इस फीचर के ऐप पर इससे पहले के अपडेट को याद करेगे तो उसकी सहायता से आपको भेजने वाले वीडियो को कम्‍प्रेस करके मैनेजेबल साइज़ में श्रिंक कर सकते है |

काम होगा और ज्यादा आसान
अब आप इन दोनों अपडेट की सहायता से अपने परिवार , मित्र या कलीग को ज्यादा बड़े वीडियो भेज सकते है | व्‍हाट्सऐप पर लगातार किए जा रहे ऐसे अपडेट्स पर गौर करें तो ये प्रूफ होता है कि इस ऐप की सहायता से कितने कामो को आसान किया है | बस कुछ ही सेकंड्स में वीडियो समेत और भी कई जरुरी डॉक्‍यूमेंट्स किसी के भी मोबाइल पर भेज सकते है |

अपडेट के साथ होगी नई सुविधा 
अब कुल मिलाकर विंडोज़ फोन पर नए अपडेट के साथ इस ऐप पर और भी कई जरूरी चीजों के साथ इस्‍तेमाल किया जा सकता है |आपको सिर्फ अपने ऐप को अपडेट करना होता है। उसके बाद आप भी इस ऐप की सभी नई सुविधाओं का इस्‍तेमाल कर  अपने कामों को और भी आसान बना सकते है |