Wednesday 23 December 2015

यूपी में आईएस की सक्रियता का अंदेशा


लखनऊ_ केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी समेत अन्य राज्यों में आतंकी संगठन आईएस के सक्रिय 
होने का अंदेशा जताते हुए सतर्कता बरतने की ताकीद की है एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी ने खुफिया एजेंसी के अलर्ट की बात स्वीकारते हुए कहा कि राज्य में सभी सक्षम एजेंसीयों को चौकसी बरतने को कहा गया है |प्रदेश के धार्मिक स्थलों प्रतिष्ठानों और  भीड़भाड़ वाले इलाकों 
में सुरक्षा बढ़ाने को कहा है | सूत्र बताते है कि पिछले दिनों यूपी के मेरठ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एंजेट  कि गिरफ़्तारी के बाद भारतीय खुफिया एंजेसियों ने आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों के सन्देश टैप किये | इनके आधार पर ही यह सामने आया है कि अब आतंकी संगठन आईएस की सक्रियता बढ़ गई है और संगठन बिभिन्न राज्यों में अपने जड़े फ़ैलाने में जुटा है | आईएस से  सम्बन्ध के आरोप में इंडियन ऑयल का मार्केटिंग मैनेजर गिरफ्तार |


जयपुर _इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एक स्थानीय मार्केटिंग मैनेजर को यहाँ ब्रहस्पतिबार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित सम्बन्ध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया | मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और राजस्थान पुलिस के एटीएस ने गिरफ्तार किया | एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त डीजीपी अलोक त्रिपाठी के मुताबिक सिराजुद्दीन कर्नाटक के गुलबर्गा का रहने वाला है | उसे गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है | उस पर खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने का आरोप है | सिराजुद्दीन पर मुस्लिम युवकों को आईएसआईएस में भर्ती होने के 
लिए उकसाने का भी आरोप है | सिराजुद्दीन की गतिविधियों के बारे में शिकायत मिलने पर राजस्थान पुलिस की एसओजी और एटीएस और एटीएस टीमो ने इस मामले में छानबीन की | 

No comments:

Post a Comment