Wednesday 23 December 2015

भारत-पाक मैच देखने आएंगे मोदी-नवाज


बीसीसीआई के माध्यम से पाक वजीर-ए-आजम को भेजा जाएगा निमंत्रण 

शिमला_ धौलाधार के आंचल में बने दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड में शुमार
धर्मशाला स्टेडियम में होने जा रहे है | भारत-पाक मैच के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ को न्योता दिया जा रहा है | बीसी--
सीआई के माध्यम से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को निमन्त्रण भेजा जाएगा | हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर ने शनिवार को शिमला में मीडिया से बताया
कि १९ मार्च को धर्मशाला में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-२० वर्ल्ड कप मैच
को यादगार बनाया जाएगा | उन्होंने कहा कि अगर नवाज शरीफ का आना तय हो गया तो 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीम इंडिया का प्रोत्साहन करने धर्मशाला आ सकते है | एचपीसीए 
को टी-२० वर्ल्ड कप के आठ मैच मिले है | इसके अलावा महिला वर्ल्ड कप के भी दो मैच 
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे | धर्मशाला में २५ हजार दर्शक देख सकेंगे मैच धर्मशाला स्टेडियम में मौजूदा समय में २० हजार ६०० दर्शक मैच देख सकते है | टी-२० मैचों को देखते
हुए सीट क्षमता ४००० से अधिक बढ़ाने की तैयारी है | ऐसे में कुल २५ हजार दर्शक मैच देख
सकेंगे |

  

No comments:

Post a Comment