Wednesday 23 December 2015

प्रधानमंत्री बैंक बीमा योजनाएँ बेहाल


कई योजनाएँ आने से काम के दबाव का बहाना बनाने लगे बैंक कर्मी

बरेली-  सात माह पहले बैंको में शुरू हुई बीमा योजनाएँ बेहाल है | बैंको में कामकाज दबाव ज्यादा होने से बीमा योजनाएँ कागजो पर दौड़ रही है | अभी तक जिले में बमुश्किल ३.४३     लाख पालिसी धारक बन पाये है | जबकि योजनाओ से जोड़ने के लिए खुद एमएलए और एमपी भी लगे थे | केंद्र सरकार ने बैंक सिस्टम से आम लोगो को जोड़ने , बचत और बीमा योजना घर घर पहुँचाने के लिए कई योजनाए लागू करायी है , लेकिन बैंक प्रवंधन अभी तक एक भी योजना सफलता पूर्वक लागू नही करा पाया है | मई में लागू पेंशन और बीमा योजनाएं शुरू हुई थी , इससे गरीब आदमी आसानी से जुड़ सकता था | लेकिन बैंकिंग सिस्टम ने इसे भी सफल नही होने दिया | कामकाज का दबाव होने का बहाना बनाया जा रहा है | इन योजनाओ आम लोगो तक पहुँचाने के लिए गिने चुने बैंको ने काम किया | ज्यादातर बैंको ने इसे बोझा समझा और योजनाओ कागजो पर लागू करा दिया | ये है योजनाएं केन्द्र सरकार ने नौ मई से सभी बैंको में तीन लाभकारी स्कीम अटल पेंशन योजना , प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजनाएं शुरू करायी थी |

No comments:

Post a Comment