Friday 4 December 2015

भारत ने जीती अंडर -१९ त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज



कोलकाता_ स्पिन गेंदबाज मयंक डागर (३२ रन पर तीन विकेट ) की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद सरफराज खान (नाबाद ५९) की बिस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर -१९ त्रिकोणीय वनडे सीरिज जीत ली है | राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया | बांग्लादेश की ओर से रखे गए ११७ रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने २१९ गेंद शेष रहते १३.३ ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर सीरिज अपने नाम कर ली | टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम ३६.५ ओवर में ११६ रन बनाकर पवेलियन लौट गई | एक समय भारतीय टीम ने ४२ रन पर तीन विकेट खो दिए थे इसके बाद सरफराज और कप्तान रिकी भुई (नाबाद २०) ने ७५ रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई | ओपनर रिषभ पंत (११८) के आतिशी शतक और विराट सिंह (७१) पर तथा कप्तान रिकी भुई (५०) के अर्धशतको की बदौलत भारत ने अंडर -१९ त्रिकोणीय सीरिज के वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान
को १०४ रनों के भारी अंतर से हरा दिया |


No comments:

Post a Comment