Wednesday 23 December 2015

सीवीसी और सीबीआई को लोकपाल के अंतर्गत लाए


संसदीय समिति ने लोकपाल पर अपनी रिपोर्ट संसद में सौपी

नई दिल्ली_ लोकपाल पर तैयार की गई अपनी रिपोअ संसदीय समिति ने संसद के दोनों सदनों में सौंप दी है | रिपोर्ट में समिति ने सीबीआई और केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को भी लोकपाल के तहत लाने का सुझाव दिया है | रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि इन दोनों एजेंसियों को कम से कम भ्रष्टाचार के मामलो की जाँच के लिए लोकपाल के अंतर्गत लाया जाए | समिति के मुताबिक इन दोनों एजेसियों को कम से कम भ्रष्टाचार के मामलों के लिए लोकपाल के तहत लाया जाए और इनका नियंत्रण लोकपाल के हाथ में ही रहे | इन्हे भ्रष्टाचार निरोधी विंग के तौर पर शामिल किया जा सकता है | इसके अलावा संसदीय समिति ने सुझाव दिया है कि जब लोकपाल सदस्य चयन समिति में मान्यता प्राप्त कोई विपक्षी नेता शामिल नही हो पाता है , तो ऐसी सूरत में लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को शामिल किया जाए |अगर इस सुझाव को अपना लिया जाता है तो कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का इसमे शामिल होना तय है | कांग्रेस सांसद ईएम सुदर्शन नत्चीअप्पन के नेतृत्व में संसदीय स्थायी समिति ने सरकारी कर्मचारियों और राजनीतिज्ञों के अपने संपत्ति का खुलासा करने के नियम को भी गैरजरूरी करार दिया है |   

दिल्ली –जयपुर हाईवे टोल मामले में सीबीआई ने जाँच शुरू की


नई दिल्ली_ दिल्ली और जयपुर को जोड़ने वाली दिल्ली –जयपुर हाईवे पर टोल कलेक्शन में हुई धाधली के मामले में सीबीआई ने शुरुआती जाँच शुरू कर दी है | इस सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न का जबाब देते हुए परिवहन राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णनन ने बताया कि सीबीआई ने मामले में एनएचआई और पिंक सिटी एक्सप्रेस हाईवे कम्पनी के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्रारम्भिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है | 

No comments:

Post a Comment