Wednesday 23 December 2015

पीएम को २०१६ में जीएसटी लागू होने की उम्मीद



सिंगापुर_  अपनी सिंगापुर यात्रा के यात्रा के दूसरे दिन इंडिया सिंगापुर इकोनॉमिक कन्वेंशन में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विदेशी निवेश के लिए ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए और सुधार करने का वादा किया | उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के २०१६ से लागू होने की उम्मीद जताई | उन्होंने निवेशको को भरोसा दिलाया कि वह भारत में निवेश करने वालो का पूरा ख्याल रखेंगे | उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले साल सत्ता में आने के तुरंत बाद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) कानूनों को उदार बनाना शुरू किया | हाल में एफडीआई नियमो में किये गए बदलावों साथ ही भारत विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्था बन गई है | एफडीआई में लगभग ४० फीसदी की बढोतरी और कारोबार करने में आसानी और विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक जैसी रैंकिंग  में सुधार की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि धारणाएं अब सकारात्मक नतीजो में तब्दील हो रही है , हमे उम्मीद है कि जीएसटी २०१६ में लागू हो जाएगा | कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की स्थापना की जा रही है | पिछले बर्ष की तुलनात्मक अवधि के मुकाबले एफडीआई में ४०% की बढोतरी हुई है | धारणाएं सकारात्मक परिणामो में बदल रही है | एफडीआई की प्रतिबधता अब वास्तविकता में बदल रही है |

भारत-सिंगापुर के बीच हुए १० अहम समझौते
सिंगापुर_ सिंगापुर की यात्रा पर आए पीएम मोदी ने मंगलवार को प्रधानमन्त्री ली सीन लूँग और राष्ट्रपति टोनी टेन केंग याम से मुलाकात की | इस दौरान दोनों देशो ने १० समझौते पर हस्ताक्षर किए | इनमे रणनीतिक साझेदारी पर संयुक्त घोषणापत्र भी शामिल था | इसके अलावा रक्षा ,साइबर सिक्योरिटी और नागरिक इसके बाद लूँग और मोदी के बीच अधिकारिक बातचीत की | मोदी ने सिंगापुर के पीएम को भारत में विशेष रूप से गुजरात आने का न्योता दिया , ताकि वह सपरिवार एशियाई शेरो को देख सके |


No comments:

Post a Comment