Wednesday 23 December 2015

दिल्ली में नए डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक


केंद्र और राज्य को नोटिस ,सरकारी विभाग डीजल वाहनों की खरीद न करे


नई दिल्ली_ दिल्ली को प्रदूषण की मार से बचाने के लिए एनजीटी ने डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है | ग्रीन बेंच ने कहा कि अतंरिम उपाय के तहत अगली सुनवाई तक दिल्ली में नए डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन नही होगा | साथ ही १० साल पुराने डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक जारी रहेगी | साथ ही इस मुददे पर अपनी स्पष्ट राय ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष पेश करे | मामले की अगली सुनवाई ६ जनवरी को होगी | दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन १३०० से १४०० वाहनों का  रजिस्ट्रेशन किया जाता है | इनमे हल्के , भारी और दोपहिया वाहन शामिल है | वहीं गुडगाँव, बहादुरगढ़ , गाजियावाद और नोएडा में भी अच्छी-खासी संख्या में प्रतिदिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है | जबकि यह मालूम है वाहनों से निकलने वाले धुएं से खतरनाक वायु प्रदूषण हो रहा है | इसके बाद ग्रीन बेंच ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया और कहा कि अंतरिम उपायों के तहत मामले की अगली सुनवाई तक डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन नही होगा |  

No comments:

Post a Comment