Wednesday 23 December 2015

असहिष्णुता मुददे पर सोनिया गाँधी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात


नई दिल्ली- देश में असहिष्णुता को लेकर चल रही राजनीतिक बहस के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की | माना जाता है की ४० मिनट से ज्यादा की बातचीत में सोनिया ने राष्ट्रपति से मौजूदा राजनीतिक हालातो को लेकर 
चर्चा की | मंगलवार को सोनिया और कांग्रेस उपाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस के नेताओ का
हुजूम संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेगा | सोनिया की सोमवार को मुलाकात 
सियासी लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है | मुलाकात में क्या बात हुई ,इसे लेकर 
कुछ नही बताया गया | पार्टी की ओर से इसे निजी मुलाकात कहा गया | देश भर के कई 
साहित्यकार , फिल्म कलाकार और वैज्ञानिक साम्प्रदायिक घटनाओ का हवाला देते हुए सरकार 
को सम्मान वापस लौटा रहे है | इसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में राजनीतिक जंग छिड़ी हुई 
है | बिहार चुनाव में जदयू , कांग्रेस और राजद का महागठबंधन इन घटनाओं को लेकर बड़ा
मुददा बना रहा है | लिहाजा , कांग्रेस अब इस मुददे को राष्ट्रपति के दरबार ले जाकर मोदी 
सरकार पर दबाब बनाने की कोशिश कर रही है |


नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया 
गाँधी 

No comments:

Post a Comment