Wednesday 9 December 2015

काला धन मामले में बैंक ऑफ बडौदा पर सीबीआई का छापा



६००० करोड़ से अधिक की रकम हांगकांग भेजने का मामला , ईडी भी करवाई में शामिल

नई दिल्ली_ सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा (बीओबी) की एक शाखा से पिछले एक साल में ६००० करोड़ रुपये से अधिक का  कथित काला धन देश से बाहर भेजे जाने के मामले ने एनडीए सरकार के सभी दावों पर सवाल खड़े कर दिए है | इस सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली में बैंक की अशोक विहार शाखा समेत तीन ठिकानो पर सघन छापेमारी की | इनमे बैंक के एजीएम एसके गर्ग और विदेशी विनिमय  अधिकारी जैनीश दुबे के आवास पर भी छापे मारे गए | इस कारवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और वित्त मंत्रालय के सीरियस फ्रॉड इनवेस्ती- गेशन ऑफिस(एसएफआईओ) के अधिकारी भी शामिल थे | गौरतलब है कि मोदी सरकार विदेश से काला धन लाने को लेकर गंभीर प्रयास करने के दावे करती रही है , लेकिन वित्त मन्त्रालय और सम्बंधित एजेंसियों की नाक के नीचे सरकारी बैंक के जरिए करोड़ों का धन विदेश भेजने के खुलासे ने सरकारी कवायद पर सवाल उठा दिए है |

विजय माल्या के ५ ठिकानो पर सीबीआई छापे
नई दिल्ली_ सरकारी बैंकों के ब्रैड लोन (एनपीए) की जाँच कर रही सीबीआई ने उधोगपति,शराब कारोबारी और पूर्व राज्यसभा सांसद विजय माल्या के आवास सहित पांच ठिकानो पर छापामारी की है | मुंबई , गोवा और बंगलूरू में हुई ये छापामारी माल्या की कंपनी किंग फिशर को आई- डीबीआई बैंक से ९५० करोड़ रुपये के लोन से सम्बंधित है | किंग फिशर के नकारात्मक क्रेडिट रेटिंग के बाबजूद यह कर्ज दिया गया था | यह कम्पनी २०१२ से संचालन में नही है |        


क्या है मामला -जुलाई २०१४ से अगस्त २०१५ के बीच बैंक ऑफ बडौदा के ५९ खातों में ६१७२ करोड़ रुपये नकद जमा करवाए गये | काजू , दाल और चावल खरीदने के नाम पर ये पैसे हांगकांग की कुछ चुनिन्दा कंपनियों को भेजे गए थे |

No comments:

Post a Comment