Wednesday 29 June 2016

फिल्म banjo का ट्रेलर हुआ जारी



आने वाली फिल्म Banjo का ट्रेलर जारी हो गया है | रितेश देशमुख की फिल्म है | रितेश बिलकुल इस ट्रेलर में नये अंदाज में नजर आ रहे है | यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है | जिसमें रितेश और उनका संगीत उपकरण 'Banjo' फ़िल्म के हीरो नजर आ रहे है नरगिस फाखरी भी इस फ़िल्म का हिस्सा है | आप भी देखिये इस ट्रेलर को |






















कोहली के चैरिटी डिनर में धोनी ने गाया 'पल दो पल मेरी जवानी



कप्तान विराट कोहली ने टीम-इंडिया के टेस्ट चैरिटी में एक अपनी डिनर पार्टी भी रखी | व इस पार्टी में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ,युवराज सिंह ने जहाँ जमकर डांस किया | वही महेंद्र सिंह धोनी जो की टेस्ट और T20 के कप्तान है एक गाना गया | उन्होंने मुकेश कुमार के गाए मशहूर गाने , 'मैं पल दो पल का शायर हूँ को गाकर सभी का दिल जीत लिया | देखिये- 






















ड्वेन ब्रावो के ये गाने ''चैंपियन'' को देख कर आप जायेंगे भूल



वेस्टइंडीज़ की क्रिकेट टीम के खिलाडी ड्वेन ब्रावो के गाये गाने ''चैंपियन'' को तो आपने सुना होगा | लेकिन एक और नई देसी ब्रावो द्वारा भारतीय खिलाडियों से समर्पित ये वीडियो अगर आपने नही देखा होगा तो तुरंत देखे ये वीडियो- 


























वाह! शानदार लगा फिल्म 'मिर्ज़या' का टीज़र





अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'मिर्ज़या' का शानदार टीज़र रिलीज़ हो गया है इसे अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर पर फिल्माया गया है | बॉलीवुड में निर्देशित इस फिल्म से सैयामी खेर राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा डेब्यू किया गया है | यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है | यह फिल्म ७ ओक्टुबर पर होगी रिलीज | आप भी देखिये इसका फिल्म का टीज़र...




























'सुल्तान' से सलमान-अनुष्का का '440 Volt' देखिये वीडियो



आने वाली फिल्म बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फ़िल्म 'सुल्तान' का नया गाना '440 Volt'रिलीज हो गया है | फिल्माया गया गाना सलमान और अनुष्का का है | यह गाना सलमान और अनुष्का पर फ़िल्माया गया है. '440 Volt' गाने को मीका सिंह ने गाया है म्यूजिक में गाने को विशाल और शेखर ने दिया है गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. देखें वीडियो-






























Tuesday 28 June 2016

बोल्ट हुए फिट लक्ष्य बनाया ९.८ सेकंड का लक्ष्य


विश्व के सबसे-तेज़ धावक 'यूसैन बोल्ट' ने 'अब वे पूरी तरह फिट है और अब वह 'चेक गोल्डन स्पाइक' प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार है | इस प्रतियोगिता में उनको १०० मीटर पर ९.८ सेकंड्स का लक्ष्य
पता चला है | चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में होने वाली यह प्रतियोगिता बोल्ट की इस सत्र में दूसरी रेस होगी |

योग के खतरे, जानिए इस बारे में



लोगों का मानना है कि योग से कोई नुकसान नहीं होता है. अगर आप पूरी तरह स्वस्थ हैं तो यह बात बिल्कुल सटीक है लेकिन अगर आपको पहले से कोई तकलीफ़, कोई पुराना गहरा दर्द है, तो हो सकता है कि आपको योग से नुकसान भी हो जाए. क्योंकि योग के लिए शरीर का स्वस्थ होना उचित होता है

इस्लाम क्या कहता है योग के बारे में


आज समूचा विश्व..'योगा-डे' मना रहा है. पिछले-साल इसपर काफ़ी बवाल मचा था. इस्लाम भी कहता है, सूफी संगीत के विकास में 'भारतीय योग' का काफ़ी बड़ा हाथ है क्योंकि योग मन की चंचलता पर रोक लगाता है और ध्यान में मदद करता है. इतिहास गवाह है, मिस्र में भी 'नमाज' को 'योग' और 'योग' को 'नमाज' बताया गया था.

अब आप बुक कर सकेंगे पूरी ट्रेन या डिब्बा

रेलवे की तरफ से आपको मिलेगी यह बेहतरीन सुबिधा | अगर आप शौक़ीन है ग्रुप में यात्रा करने के लिए | तो अब आप पूरी ट्रेन या बोगी ऑनलाइन कर सकते है | आईआरसीटीसी के द्वारा इस सेवा को फुल टेरिफ रेट नाम दिया गया है | बुकिंग कराने के लिए आपको यात्रा तिथि की सारणी से अधिकतम ६ और न्यूनतम १ महीने पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा | 

Monday 27 June 2016

यूजर्स बढ़ाने के लिए ट्विटर मे होंगे नये बदलाव

ट्विटर ने अपने यूजर्स बढ़ाने के लिए कुछ खास बदलावों की घोषणा की है सोशल मीडिया वेबसाइट पर `ट्विटर ने कहा की अब अब ट्वीट की 140 कैरेक्टर की सीमा में फ़ोटो, वीडियो या दूसरा कोई मल्टीमीडिया शामिल नहीं किया जाएगा | दरअसल ट्विटर पिछले दो सालो से नये यूजर्स बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है | 

अगर आपने देखा ये सपना तो हो गए मालामाल


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का एक अलग महत्व बताया गया है | जिससे सपने के अनुसार उस सपने का मायना पता चल जाए | ऐसा माना जाता है | अगर आप हवा में या आकाश में उड़ने का सपना देखते हैं तो ऐसे सपने को शुभ मानते हैं सपने में सफेद घोडा दिखे तो मालामाल होने और बेहतर भविष्य का संकेत है |

हड़प्पा सभ्यता के लोग करते थे इनकी पूजा


हाल में हुए शोध के अनुसार दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता में हड़प्पा सभ्यता को लेकर बहस शुरू हो गई है | इन तथ्यों के अनुसार लगभग 8000-साल पुरानी है इस सभ्यता के लोग भी देवी-देवताओं की पूजा किया करते थे | उन देवी देवताओं के नाम इस प्रकार है | भगवान पशुपति -मातृदेवी (मातृभूमि) , नाग -पीपल का पेड़ , वृषभ (बैल) |

ऐसे खिलाड़ी जो खेले दो देशों के लिए

ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड दोनों की ओर से बिली मिडविंटर ने क्रिकेट खेला 2008 में ऑस्ट्रेलिया व 2013-15 के मध्य न्यूज़ीलैंड की ओर से ल्यूक रॉन्ची ने क्रिकेट खेला|1932-34 में इंग्लैंड व 1946 में इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भारत की ओर से खेला | अब्दुल हफ़ीज़ करदार ने 1946 में भारत व 1952-58 में पकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेला |

पीपल की पत्तिया खाने से रोका जा सकता है हार्ट अटैक


पीपल का पेड़ हमें शुद्ध हवा तो देता ही है, साथ ही हार्ट अटैक जैसी बीमारी को भी मात देने की ताकत रखता है पीपल के पत्तों के पानी का सेवन रोजाना करने से हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है पीपल की पत्तियों को पानी में उबालें, जब पानी एक तिहाई रह जाए तो उसे ठंडा करके पी ले |

Thursday 23 June 2016

कॉस्मिक डस्ट के शोधकर्ताओं ने खोले धरती के करोड़ों साल पुराने राज

लन्दन के शोधकर्ताओं ने २७० करोड साल पुरानी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद प्राचीन चूनापत्थरों में मौजूद कॉस्मिक डस्ट का अध्ययन किया | जिससे यह ज्ञात होता है कि प्रथ्वी के ऊपरी वातावरण में पहले भी उतनी ही ऑक्सीजन बाकी थी | जितनी की आज मौजूद है | और मिथेन की एक हल्की परत ने उपरी और निचले वातावरण को अलग कर रखा था | 

पशु चरा रहा विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला ये खिलाडी

वर्ष 1998 में भारत में खेले गए वर्ल्ड-कप में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व-रिकॉर्ड बनाने वाले ब्लाइंड-वर्ल्ड- कप के हीरो रहे 'भलाजी डामोर' ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था | आज ये खिलाडी अपनी जीविका उत्पार्जन को पशु चराने को मजबूर है | भलाजी ने कहा,'मेरे पास बहुत से मेडल और सर्टिफिकेट्स है | लेकिन इनसे मेरा पेट नही भर सकता | पेट भरने के लिए नौकरी चाहिये |

एनजीटी को श्रीश्री रविशंकर के बयान पर आपत्ति , जुर्माना चुकाने को दिए तीन हफ्ते


ट्रिब्यूनल ने कहा ,इस तरह की टिपण्णी कानून के शासन पर हमला 

नई दिल्ली नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने श्रीश्री रविशंकर के इस बयान पर आपति जताई है कि वह पांच करोड़ रुपये जुर्माना देने की बजाय जेल जाना पसंद करेंगे | ट्रिब्यूनल ने कहा है कि इस तरह की टिपण्णी कानून के शासन पर हमला है | यदि कोई ट्रिब्यूनल की छवी को नुकसान पहुंचाएगा तो उस पर कानून के अनुसार कार्यवाई होगी | हालाँकि एनजीटी ने रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की याचिका पर विचार करते हुए उसे रुपये जमा करने के लिए और समय दे दिया है | मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी |आर्ट ऑफ लिविंग ने  एनजीटी में याचिका दायर की थी कि वह एक चैरितिवल संस्था है | उसके लिए इतने कम समय में पांच करोड़ रुपये का इंतजाम करना बहुत मुश्किल है | इस पर एनजीटी के चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली पीठ ने संस्था को राहत देते हुए कहा की उसे २५ लाख रुपये तत्काल जमा करने होंगे | बाकि के ४.७५ करोड़ जमा करने के लिए पीठ ने तीन हफ्ते का समय दिया है | ट्रिब्यूनल ने स्पष्ट किया कि अगर संस्था २५ लाख  रुपये नही जमा करती है तो उसे केंद्र की तरफ से मिले २.५ करोड़ रुपये जब्त कर लिए जाएंगे | पीठ ने यह भी कहा कि पांच करोड़ रुपये को पेनाल्टी नही बल्कि पर्यावरण क्षतिपूर्ति समझा जाना चाहिये | सुनवाई के
दौरान संस्था की तरफ से कहा गया कि जुर्माना नही अदा करने का बयान इस सन्दर्भ में दिया गया था कि चैरितिवल ट्रस्ट होने के कारण उसके लिए रुपये चुकाने मुश्किल होंगे | पीठ ने कहा कि कानून का पालन करना सभी का कर्तव्य है | 

जीवन की संभाबना ब्रहस्पति के चाँद पर


नासा द्वारा किये गए एक शोध में पता चला है की कि सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के उपग्रह 'यूरोपा' में भी जीवन की संभावनाएं छिपी हो सकती है | बैज्ञानिको के किये अध्यन में पता चला है कि यूरोपा की बर्फीली चट्टानों के नीचे गहराई में खारे पानी का समुद्र हो सकता है | जो जीवन की आवश्यक रासायनिक उर्जा का स्त्रोत बन सकता है |

Wednesday 22 June 2016

सेलेब्रिटीज़ का पैसा इंवेस्टमेंट

सेलेब्रिटीज़ आखिर अपना अथाह पैसा कहां इंवेस्ट करते है यह सवाल हर इंसान को पता नही है | दरअसल सेलेब्स अपना पैसा स्टार्टअप्स, प्रोडक्शन हाउस, रेस्टोरेंट और अलग-अलग खेलों की टीम की फ्रेंचाइजी और जिम, फैशन लाइन में इंवेस्ट करते है |  सचिन से लेकर अमिताभ, शाहरूख, सलमान औऱ सुष्मिता सभी इसी 

सेलेब्रिटीज़ का पैसा इंवेस्टमेंट


सेलेब्रिटीज़ आखिर अपना अथाह पैसा कहां इंवेस्ट करते है यह सवाल हर इंसान को पता नही है | दरअसल सेलेब्स अपना पैसा स्टार्टअप्स, प्रोडक्शन हाउस, रेस्टोरेंट और अलग-अलग खेलों की टीम की फ्रेंचाइजी और जिम, फैशन लाइन में इंवेस्ट करते है |  सचिन से लेकर अमिताभ, शाहरूख, सलमान औऱ सुष्मिता सभी इसी तरह के इंवेस्टमेंट करके अपना सिक्योर फ्यूचर करते है |                         

इस एप्प से स्मार्टफोन बनेगा भूकम्प डिटेक्टर

स्मार्टफोन के एक एप्प में कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय की टीम ने मायशेक नामक एप्प लांच की है | जो यूजर्स को भूकंप के लिए आगाह करेगी | ये फ़ोन में मौजूद एप्प एक्सेलरोमीटर के माध्यम से हर वक़्त वाइब्रेशन को रिकॉर्ड करती रहेगी | यदि भूकंप वाइब्रेशन की प्रकर्ति वाले होंगे | तो इसके आंकड़े सीधे कैलिफोर्निया में स्थित बर्केल सिस्मोलॉजिकल लैब में चले जाते है |


डिलीवर किया गरम पिज़्ज़ा ओवन साथ ले जाकर

डिलीवरी करने के लिए गरम पिज्जा को अगर भेजने के वक्त ठंडा हो जाए तो मजा नही आता शायद यही सोचकर कंपनी ने ओवन साथ भेजा | भले यह एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर हो कस्टमर के खुश करने के लिए भले ही ऐसा किया जा सके लेकिन ऐसा करना सिक्योरिटी के लिहाज से ज्यादा खतरनाक होगा |

एनजीटी की बाधा पार कर शुरू हुआ श्रीश्री का मेगा शो


पीएम मोदी बोले, आर्ट ऑफ लिविंग से देश को नई पहचान मिली भारत के पास बहुत कुछ जिसकी दुनिया को तलाश 

नई दिल्ली- विवादों और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बाधाओं को पार कर दिल्ली में यमुना किनारे शुरू
हुए आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व संस्कृति महोत्सव में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पास
वो मानवीय विरासत है ,जिसकी तलाश पूरी दुनिया को है | दुनिया केवल आर्थिक हितो से जुडी है ऐसी
बात नही है यह मानवीय मूल्यों से जुडी हुई है और ऐसा होना भी चाहिये | आर्ट ऑफ लिविंग मिशन से
भारत को एक अलग पहचान मिली है | इसका यह आयोजन कला का कुम्भ मेला है | शुक्रवार को शुरू
हुए कार्यक्रम में श्रीश्री रविशंकर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कुछ लोगो ने इसे एक प्राइवेट पार्टी
बताया | निश्चित तौर पर यह एक प्राइवेट पार्टी है क्यूंकि पूरी दुनिया मेरा परिवार है | उन्होंने कहा की
किसी भी महान कार्य में अड़चन तो आती ही है | लेकिन आखिर में फल मीठा होता है प्रधानमंत्री ने आर्ट
ऑफ लिविंग के तीन दिवसीय वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग
का मिशन १५० देशों में यह मिशन फ़ैल चुका है | पीएम ने कहा इस कार्यक्रम को लेकर प्रकति ने भी कसौटी
कसी जिसमे यह सफल हुआ | यह भी तो एक आर्ट ऑफ लिविंग ही है जब अपने लिए नही औरो के लिए
जीते है तो आर्ट ऑफ लिविंग चाहिये | जब लोग मै से टूट कर हम की ओर चलते है तो आर्ट ऑफ लिविंग चाहिये | हम वसुधैव कुटुम्बकम की कामना करते है यही आर्ट ऑफ लिविंग है | यह ज्ञान हमारे ऋषियों-मुनियों
ने हमे दिया है  | हमारे पास सांस्कृतिक विरासत है | 

Tuesday 21 June 2016

जैगुआर की सुपरकार का लुत्फ़

टाटा की लग्जरी कार निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर २०१६ के आखिर तक अपनी एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार
के स्पेशल एडिशन (जैगुआर एफ-टाइप एसवीआर) को भारत में लाकर लांच करेगा | इसकी टाॅप स्पीड 321.86 किलोमीटर/घंटा और कीमत करीब 3 करोड होगी | यह माडल कंपनी की विशेष स्पेशल व्हीकल आॅपरेशन डिपार्टमेंट के जरिए संचालित किया गया है |

दुनिया की टॉप और इलेक्ट्रिक यूनीक बाइसिकल

आज हम आपको ऐसी बाइक्स के बारे में बताएँगे जो की इलेक्ट्रोनिकल है इसे इनोवेटिव इलेक्ट्रिक बाइक्स
भी कहते है | जिनके बारे में आपने कभी शायद ही सुना होगा | एक इस प्रकार की बाइक जो खुद व खुद चार्ज
हो जाएगी | उसका नाम है | जी-फ्लायबाइक | यह पैडल चलाने पर चार्ज होती है | फोर्ड-मोड फ्लेक्स इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है | इस बाइक की खासियत यह है की इन दोनों बाइक्स को फोल्ड भी कर सकते है |

बरामद हुई नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री

डीजल का उपयोग करने वालो के लिए यह खबर है दरअसल, UP के गोंडा में एक नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है | पुलिस द्वारा हुई छापेमारी में उन्होंने यहाँ से हजारो लीटर मिटटी का तेल अर्धनिर्मित नकली डीजल और केमिकल बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं | यहाँ अंधाधुंध नकली डीजल बनाने का काम हो रहा था |

गनेश जी पर सब चढ़ाते हैं पर तुलसी नहीं, जानिए क्यों




हिंदू मान्यताओं के मुताबिक गनेश जी को तुलसी के सिवाय हर तरह के फल-फूल चढ़ा सकते है | इसके पीछे एक कहानी है | तुलसी द्वारा गणेश को विवाह प्रस्ताव मिला | लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया | तभी उनसे गुस्साई तुलसी गनेश की दो दो शादी होने का श्राप दे दिया | उनका यह कहा सुन कर गणेश जी ने भी कहा की तुम भी मुझसे हमेशा के लिए वर्जित रहोगी |

Monday 20 June 2016

इस मंदिर में दर्शन करने आता है शेर


वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में मदनपुर देवी मंदिर में स्थित NH28 पर दर्शन के लिए जंगल के राजा शेर आता है | देवी देवताओं के दर्शन के लिए इंसानों का मन्दिरों में जाना तो होता ही है | लेकिन इस मन्दिर में एक शेर भी आता है | यह शेर रात के समय मंदिर में आता है | 

बोल्ट हुए फिट लक्ष्य बनाया ९.८ सेकंड का लक्ष्य




विश्व के सबसे-तेज़ धावक 'यूसैन बोल्ट' ने 'अब वे पूरी तरह फिट है और अब वह 'चेक गोल्डन स्पाइक' प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार है | इस प्रतियोगिता में उनको १०० मीटर पर ९.८ सेकंड्स का
लक्ष्य पता चला है | चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में होने वाली यह प्रतियोगिता बोल्ट की इस सत्र में दूसरी
रेस होगी |

फिटनेस की ट्रेनिंग ले रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम


पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग ले रही है |पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फवाद आलम और सलामी बल्लेबाज शान मसूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ी है | इस ट्रेनिंग कैंप के हिस्से में कुल ३० से ज्यादा खिलाडी है | जिनमें से एक दर्जन खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट के आवश्यक मापदंड पूरे कर पाने में नाकाम रहे |

परमाणु युद्ध छिड़ सकता है नाटो और रूस के बीच





अमरीका की अगुवाई वाले रक्षा-समूह नाटो और रूस के बीच एक साल के अंदर परमाणु युद्ध छिड़ सकता है | दरअसल, नाटो के रिटायर जनरल और एक टॉप-सीनियर ने यह आशंका जाती है | कि अगर नाटो बाल्टिक देशों यानी कि 'लातविया, लिथुआनिया और इस्टोनिया' आदि में अपनी सैन्य-क्षमताओं में बढ़ोतरी नहीं करता तो युद्ध हो सकता है |

ज़्यादा ख़र्च करने पर लगेगा जोर का झटका

एक ब्रिटिश कंपनी इंटेलिजेंट-एनवायरमेन्ट ने एक अनोखा तरीक़ा खोज निकाला है यह पढ़कर शायद आपको हैरानी हो रही हो जिसके तहत अगर बैंक अकाउंट तय सीमा से नीचे होगा तो एक 'पावलोक-लिस्टबैंड' नाम की घड़ी 255-वोल्ट का झटका देगी स्मार्ट कनेक्शन से इस घडी को जोड़ा जा सकेगा | जिससे यदि व्यक्ति ज्यादा बिजली खर्च करता है तो उसे चेतावनी मिल जाएगी |

Saturday 18 June 2016

आतंकी संगठन आईएस' की वजह से जन्मा है 'कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जैरी

मिस्र के एक अधिकारी 'सलाह अब्देल सदेक' ने आतंकी संग़ठन आईएस के पैदा होने के लिए कार्टून कैरेक्टर्स टॉम और जैरी को जिम्मेदार ठहराया है जिसमे बच्चो की संवेदनशीलता को लेकर जवाब है इसमे इस कार्टून से यह सन्देश आता है की हाँ मै उसे मार सकता हूँ ,मै उसे बम से उड़ा सकता हूँ | जिसमे बच्चो की हिंसा जाहिर होती है | 

दुनिया के कुछ ऐसे धर्म, जो माने जाते है सबसे ज़्यादा

ईसाई धर्म: संस्थापक-जीसस क्राइस्ट, फ़ॉलोअर्स: 2.1 बिलियन -इस्लाम: संस्थापक-पैगंबर मोहम्मद, फ़ॉलोअर्स: 1.5 बिलियन -हिन्दू धर्म: फ़ॉलोअर्स: 900 मिलियन -बौद्ध धर्म:संस्थापक: इब्राहिम और मूसा, फ़ॉलोअर्स: करीब 14 मिलियन -सिख: संस्थापक: गुरुनानक साहिब, फ़ॉलोअर्स: करीब: 23 मिलियन350 मिलियन -जैन धर्म: सस्थापक: भगवान महावीर, फ़ॉलोअर्स: 600 मिलियन -यहूदी: संस्थापक: संस्थापक: गौतम बुद्ध, फ़ॉलोअर्स: 300 मिलियन से ज्यादा -ताओ: सस्थापक: लाओ-त्सी, फ़ॉलोअर्स  

एक नया रिकॉर्ड राज्यसभा ने एक घंटे में पारित किये पांच बिल

संसद में अक्सर बिल कभी कभी देरी से पारित होता है और उस पर शिकायत चलती रहती है | इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ राज्यसभा की संसद पर प्रशन उठाने वाले लोग अब चुप हो गए | यहाँ राज्यसभा के अन्दर एक घंटे के अन्दर पांच महत्वपूर्ण बिल पास करके संसद ने नया रिकॉर्ड बनाया है | 

पेट और जांघो की चर्वी घटाने के आसान से उपाय

इसमे योग को सबसे आसान तथा कारगर और सरल तरीका माना जाता है | ऐसे ही पांच आसान दिए गए है जिनसे आप अपने पेट और जांघों की एक्स्ट्रा चर्बी को बड़े आराम से कम कर सकती हैं. चक्रासन, भुजंगआसन, धनुरासन, पश्चिमोत्‍तनासन और चक्‍की-चलनासन वे आसन है इनके नियमित करने से कई लाभ होते है |  

Friday 17 June 2016

शिर्डी साईं बाबा की मूर्ति का रहस्य नहीं जानते लोग



शिर्डी में लगी सांई-बाबा की मुर्ति के पीछे एक रहस्य जुड़ा हुआ है जिसे कोई नहीं जानता है. मुंबई के बंदरगाह पर इटली से एक मार्बल आया था जिसके बारे में आज तक किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है. इसी मार्बल को मुर्ति बनाने के लिए लिया गया था. मुर्तिकार वंसत-तालिम को खुद सांई-बाबा ने दर्शन दिया था |

साध्वी बनीं मनीषा कोइराला, पहचानना हुआ मुश्किल

90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मनीषा कोइराला इन दिनों सिंहस्थ कुंभ में ऋषियों की शरण में हैं. उज्जैन नगरी में मनीषा कोइराला को एक अलग अंदाज में देखकर शायद ही कोई उन्हें पहचान पाए. मनीषा इन दिनों धर्म और आध्यात्म की ओर मुड़ चुकी हैं और अपने मन को शांत करने में लगी हुई है | 

जानिए नीम के अद्भुत गुण



नीम की पत्तियों में विटामिन C होता है जिसकी वजह से स्किन में होने वाली समस्या जैसे कील, मुँहासे, झुर्रियां आदि नहीं होती. -नीम की पत्तियां खाने से शुगर लेवल सामान्य रहता है व टाइप 2 डायबिटीज से बचाव होता है. -नीम से पाचन सम्बंधित दिक्कतें नहीं होती. -नीम की पत्तियों के नियमित प्रयोग से दमा
    में आराम मिलता है |











देश की पहली सोलर ट्रेन तैयार, 300 वॉट बिजली पैदा करेगा हर कोच


देश की पहली सोलर ट्रेन रेलवे के जोधपुर वर्कशॉप में बनकर तैयार हो गई है, इस ट्रेन का परीक्षण इस महीने के अंत तक किया जाएगा और इसे पैसेंजर ट्रेन के तौर चलाया जाएगा. ट्रेन के एक कोच में 12 सौर पैनल लगाए गए हैं. जिसमें से 300 वॉट बिजली पैदा होगी, जिससे ट्रेन की लाइट और पंखे चलेंगे | 










जापान के पार्क में खिले 40 लाख से ज़्यादा नीले फूल!

जापान के पार्क में 40 लाख के ऊपर नीले रंग के नेमोफिलस फूल खिले हैं. अप्रैल से मई तक खिलने वाले इन फूलों ने 19 हेक्टेयर तक के क्षेत्र को ढका है. जापान के इस पार्क में साल के अलग-अलग समय पर अलग रंगो के फूल खिलते हैं जिससे पार्क साल के हर वक़्त अलग रंगो का नज़र आता है |











Thursday 16 June 2016

शुरू में धरती पर आज के वायुमंडल का आधा था हवा का भार


वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा की एक शोध के अनुसार, धरती की शरुआत के समय धरती की हवा का भार आज के वायुमंडल में हवा के भार का आधा था. शोधकर्ताओं को यह जानकारी, 2.7-अरब वर्ष पुरानी चट्टान में फंसे हवा के बुलबुले से प्राप्त हुई है. इस जानकारी ने वैज्ञानिकों के पुराने दावों को उलट कर रख दिया है |

किलिमंजारो की चोटी पर की पिज़्ज़ा हट ने की डिलीवरी !

तंज़ानिया में पहला व सौवें देश में पिज़्ज़ा हट खुलने की खुशी में पिज़्ज़ा हट ने पिज़्ज़ा की डिलीवरी अफ्रीका के सबसे ऊँचे पहाड़ किलिमंजारो पर की. इस पिज़्ज़ा डिलीवरी के साथ पिज़्ज़ा हट सबसे अधिक ऊंचाई 19,341 फ़ीट पर पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाली पहली चेन बनी व अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया |

हॉलीवुड एक्टर निकोलस केज की शानदार एक्टिंग का राज़

मशहूर हॉलीवुड एक्टर 'निकोलस केज' के किरदार तथा अलग अलग तरह के रोल करने के लिए जाने जाते
है | उनकी इस बहुमुखी प्रतिभा का क्या राज़ है | उनका यह जबाब किसी को भी हैरान कर सकता है | केज की एक्टिंग के पीछे उनका राज उनका एक ऑक्टोपस है जिसके बारे में उनका मानना है कि उसे जानना-समझना उनकी एक्टिंग को बेहतर बनाता है |

एप्पल वॉलेट में कर सकेंगे स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस

एक्सपर्ट्स ने UK लाइसेंस का एक ऐसे वर्जन को डेवलप करना शुरू किया है अगर आपके लाइसेंस के किसी स्थान पर गिर जाने से मुक्ति मिल जाएगी | जिससे लाइसेंस खोने के डर से मुक्ति मिल जाएगी | ड्राइवर एंड व्हीकल लाइसेंसिंग एजेंसी (डीवीएलए) के चीफ ने ट्विटर पर डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस के 'प्रोटोटाइप' की तस्वीर पेश की है जिसमे वो एप्पल वॉलेट में एक पास की तरह सेव है, जो हमेशा आपके साथ रहेगा |

महबूबा मुफ़्ती बनीं जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री


जम्मू –कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ महबूबा मुफ़्ती ने सोमबार को ली | उनके नेतृत्व में सूबे में पीडीपी भाजपा की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई | सूबे की पहली मुख्य मंत्री बनकर महबूबा मुफ़्ती को इतिहास का गौरब हासिल हुआ | इसके साथ ही भाजपा के डा. निर्मल सिंह ने दूसरी बार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली | मन्त्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा १६ कैबिनेट और ६ राज्य मंत्री है | महबूबा मंत्री मंडल में मंत्री रहे पीडीपी
के चार तथा भाजपा के दो सदस्यों को मौका नही मिल पाया | पीडीपी से कैबिनेट मंत्री रहे कद्दावर नेता अल्ताफ बुखारी व जावेद मुस्तफा मीर राज्यमंत्री रहे अब्दुल मजीद पाडर तथा अशरफ मीर तथा भाजपा के धाकड़ नेता सुखनंदन कुमार को दोवारा मौका नही मिला | इसके साथ ही उधमपुर से भाजपा कोटे से राज्य मंत्री रहे             पवन गुप्ता और निर्दलीय विधायक को भी बाहर का रास्ता दिखया गया | मंत्रिमंडल में पीडीपी और भाजपा
में दो-दो नये चेहरों को शामिल किया गया है | शपथ ग्रहण समारोह का पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा और कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया | पूर्व में  मन्त्रिमंडल मुफ़्ती सहित मंत्रियों की संख्या २५ थी | शपथ समारोह सुबह ११ बजे राजभवन में शुरू हुआ | इसके बाद राज्यपाल ने सबसे पहले महबूबा मुफ़्ती को पद की शपथ दिलाई | इसके बाद डा. निर्मल सिंह ने ली | फिर पीडीपी और भाजपा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई | पीडीपी के मंत्रियों ने उर्दू और अंग्रेजी में तो भाजपा के मंत्रियो ने हिंदी और डोगरी में शपथ ली | डा. जितेद्र सिंह , हरसिमरत कौर केन्द्रीय मंत्री वेकैया नायडू , भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारुख अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने |

Wednesday 15 June 2016

जब एक आईैएएस अधिकारी ने सुझाया समस्या का समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वैचारिक महाकुंभ में निनौरा आ रहे हैं. ऐसे में उनके आने की तैयारियों पर चर्चा करते हुए एडीजी विपिन महेश्वरी ने बार-बार इंदौर एयरपोर्ट पर सियार आने के मुद्दे पर यह सुझाव देकर सुझाया कि सियार आते हैं तो एयरपोर्ट पर एक तेंदुआ ही छोड़ दो. इस पर बाकी सब निरुत्तर ही रह गए |

प्लेन में जाने से पहले न करे ये बेबकुफिया


आज की जिन्दगी में हवाई जहाज में सफ़र करना अब आसान हो गया है | हवाई जहाज ने हमारे सफके नुभब को नई पहचान दी है | लेकिन फिर भी सफ़र करने वाले प्लेन में ऐसी गढ़बढ़ीयां कर बैठते है |
जाने क्या है यह गढ़बढ़ीयां जिनसे दुसरो के बीच मुसीबत खड़ी हो जाती है | एयरहोस्टेस को बार-बार बुलाना -
शीट की पॉकेट से छेड़छाड़ -इमरजेंसी गेट से छेड़छाड़ -जोर-जोर से बात करना -कूड़ा फेंकना |

महिलाओं के १६८ केमिकल और पुरुषों के ८४ केमिकल

अमेरिका-अमेरिका में हुए शोध के मुताबिक दिन भर में औसत महिलायें शरीर पर १२ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है | वही पुरुष छह प्रोडक्ट्स लगाते है | इन बारह प्रोडक्ट्स में १६८ केमिकल होते है | जबकि पुरुषो के छह प्रोडक्ट्स में ८४ केमिकल होते है | इनमें कैंसर करने वाले केमिकल से लेकर दिमाग के विकास को रोकने वाले तत्व होते है |       

जलवायु परिवर्तन के मुददे पर दुनिया तुरंत उठाए कदम : मोदी


पेरिस- जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेने आए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत पवेलियन के उद्घाटन के बाद कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एक प्रमुख वैश्विक चुनौती है और पूरे विश्व को
इस दिशा में तुरंत कदम उठाते हुए एक व्यापक,  बराबरी वाला और दीर्घकालिक समझौता करना चाहिये | उन्होंने जीवनशैली में सुधार की मांग भी कि ताकि प्रथ्वी का बोझ घटाया जा सके | मोदी ने कहा कि कुछ
देशो की जीवनशैली के कारण विकासशील देशो के अवसरों पर ग्रहण नही लगना चाहिये | उन्होंने कहा, जलवायु परिवर्तन एक प्रमुख वैश्विक चुनौती है लेकिन यह हमारी देन  नही है | इस सम्मेलन के निष्कर्ष
को अहम बताते हुए उन्होंने कहा हम चाहते है कि पूरा विश्व इस दिशा में तुरंत कदम उठाए | हम चाहते है
कि पेरिस में इस पर एक व्यापक ,बराबरी वाला और दीर्घकालिक समझौता हो | उन्होंने भरोसा जताया कि  सम्मेलन के अंत में जिस निष्कर्ष पर पहुँचा  जाएगा वह मानवता और प्रकृति के बीच के संतुलन को पुनः स्थापित करने वाला होगा | प्रधानमंत्री ने कहा भारत की तरक्की हमारी नियति है और हमारे देशवासियों
का अधिकार है | लेकिन हम जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी आगे रहेंगे | पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
के साथ मोदी ने भारत पवेलियन के बिभिन्न स्टॉल का जायजा जिसमे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन घटाने कि देश कि प्रतिबधता को प्रदर्शित किया गया है | बाद में उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा पर एक पुस्तक जारी किया |
प्रधानमन्त्री ने कहा हमारा पवेलियन जलवायु परिवर्तन से लड़ने कि हमारी प्रतिबधता को प्रदर्शित करता है | अपने संबोधन के अलावा सोमवार को ब्रिटेन के ओपिनियन खंड में छपे लेख में भी प्रधानमन्त्री ने जीवनशैली में बदलाव की जरूरत पर जोर दिया | अपने लेख में मोदी ने कहा कुछ देशो में बाधा नही आनी चाहिये क्यूंकि कई देश अभी विकास की पहली सीडी ही चढ़ पाए है |

Monday 13 June 2016

हरियाणा के पुलिस अधिकारी अब गोद लेंगे गाँव

हरियाणा में अम्बाला और पंचकुला के कमिश्नर ने SP और DSP जिले के एक-एक गावं को गोद लेने के लिए कहा है उनका यह मानना है की ऐसा करने से पुलिस के ग्रामीणों के साथ सम्बन्ध और भी बेहतर होंगे सभी अधिकारीयों की एक रात गावं में पूरी होएगी फिर उसके बाद वह उनकी समस्या का निवारण खोजेंगे और गावं के विकास का आंकड़ा भी जुटाएँगे | 

पहले एयरक्राफ्ट पायलट (एशिया) सरदार 'हरदीत सिंह मलिक'

दूसरे विश्वयुद्ध में करीब 13 लाख भारतीयों ने हिस्सा लिया था | एशिया के पहले एयरक्राफ्ट पायलट थे 'सरदार हरदीत सिंह मलिक' जिनके बारे में कोई नहीं जानता है | यह एक भारतीय थे जो एयरक्राफ्ट
पायलट थे उन्हें पायलट बनने के लिए ऑक्सफ़ोर्ड में ग्रेजुएशन करते हुए ब्रिटिश सरकार से एक लम्बी
लड़ाई लड़नी पड़ी थी |


पिघलती बर्फ से बढेगा समुद्र का जल स्तर (३ मीटर) अंटार्कटिक


किये गए एक शोध में पता चला है की जलवायु परिवर्तन में अंटार्कटिक की बर्फ़ पिघल रही है | वैज्ञानिको का यह मानना है कि समुद्र जल स्तर ३ मीटर पिघलती बर्फ की वजह से बढ़ जाएगा | उन्होंने यह भी बताया है की इसकी वजह से यह अपरिवर्तन होगा और जनसामान्य पर बुरा असर पड़ेगा  | ये बर्फ़ अंटार्कटिक के सबसे बड़े टोटन ग्लेशियर से पिघल रही है |

भारत के इस गाँव का है अपना संविधान


हमारे देश का संविधान लागू हुए 65 वर्ष हो गए है | लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोगो का अपना संबिधान है | भारतीय सीमा में होने के बाद भी इस गाँव का अपना न्यायपालिका और संसद भवन है यह
कोई जम्मू-कश्मीर नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का मलाणा गांव है |

नीतीश कुमार शरद यादव की जगह खुद जदयू की कमान वाले अध्यक्ष


नीतीश कुमार शरद यादव की जगह खुद जदयू की कमान बिहार के मुख्यमंत्री रहते केंद्र की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी चेहरा बनने की कोशिश में संभाल सकते है | नए अध्यक्ष की घोषणा 10 अप्रैल को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगी। हालांकि चर्चा है कि संगठन की कमान संभालने की मौका दिए जाने की संभावना खत्म होने के कारण शरद ने पहले ही अध्यक्ष न बनने की घोषणा कर दी। इससे पहले शरद ने सार्वजनिक तौर पर चौथी बार पार्टी के संगठन की कमान संभालने से इंकार कर दिया।

Saturday 11 June 2016

अनोखी तकनीक से बचा ये शख़्स आया बाघ सामने

चीन के चुनहुआ कस्बे का काओ, नामक व्यक्ति कुछ जंगली खाद्य पौधे लेने जंगल गया था | उसने होश नही खोये तभी काओ ने देखा कि उससे करीब 20 मीटर की दूरी पर खड़ा एक बाघ उसे घूर रहा है. मौत को सामने देखकर भी उसने तब बाघ की आंखों में घूरते हुए जोर से चिल्लाया. उसके चिल्लाने से बाघ जंगल की ओर भाग गया इस प्रकार उसने खूंखार जीव से अपनी जान बचा ली |

इस आदमी ने बनाई है ६ मीटर लम्बी पनडुब्बी



चीन के आम आदमी भी नई चीजो के अविष्कार करने के मामले में सबसे आगे है | यहाँ के एक गांव में रहने वाले झांग शेनवू ने लगातार दो महीने तक काम करते हुए एक सबमरीन बना लिया. झांग का यह सबरमीन
6 मीटर लंबा और 1.2 से 1.5 मीटर उंचा है. जिसका वजन 1 टन है |