Saturday 26 December 2015

सोनिया , राहुल समेत सभी को १९ को पेश होने का निर्देश


 नई दिल्ली_ अदालत ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की अरबों रुपये कि संपत्ति को हड़पने 
के आरोप में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी , उपाध्यक्ष राहुल गाँधी , कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा , ऑस्कर फर्नांडिस सहित सात को १९ दिसम्बर को पेश होने का निर्देश दिया है | इन  सभी को 
मंगलवार को अदालत में पेश होना था | , लेकिन उनके आग्रह पर अदालत ने व्यक्तिगत पेशी 
से छूट प्रदान करते हुए यह निर्देश दिया | पटियाला हाउस अदालत स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन सिंह ने अपने फैसले में स्पष्ट किया | कि आरोपी सोनिया गाँधी के अमेरिका व राहुल 
सहित अन्य के दिल्ली से बाहर होने के कारण सभी को पेशी से छूट प्रदान करने के आग्रह को 
स्वीकार करती है | अदालत ने कहा कि सभी आरोपी १९ दिसम्बर को पेश होने का निर्देश दिया
है इन सभी को मंगलवार को अदालत में पेश होना था , लेकिन उनके आग्रह पर अदालत ने व्यक्तिगत पेशी से छूट प्रदान करते हुए यह निर्देश दिया | इससे पूर्व सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी , 
मोतीलाल वोरा ,ऑस्कर फर्नांडिस के अलावा सुमन दुबे ,सैम पित्रोदा उर्फ़ सत्य नारायण गंगाराम 
व यंग इंडिया कंपनी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ,रामेश गुप्ता इत्यादी पेश हुए | उन्होंने अदालत को बताया कि सोनिया गाँधी इलाज के लिए विदेश गई हुई है |जबकि 
राहुल गाँधी दिल्ली से बाहर है तो अन्य यूके में है | उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का आर्डर देर शाम ही पता चला है |

No comments:

Post a Comment