Friday 4 December 2015

फ़्रांस ने तेज किए आईएस पर हवाई हमले



रूस ने भी बमबारी तेज करने का लिया संकल्प ,आईएस के खिलाफ रूस-फ़्रांस संयुक्त सैन्य कारवाई करेंगे

पेरिस__पेरिस हमले के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के महत्वपूर्ण ठिकानो को तबाह करने के लिए फ़्रांस के युद्धक विमानों का बम बरसाना जारी है |फ़्रांस की सैन्य कमान के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया , फ़्रांस के १० रफेल और 
मिराज २००० लड़ाकू विमानों ने सीरिया के रक्का में आईएस के कमान और भर्ती केंद्र पर रात भर हवाई हमले बोल कर १६ बम गिराए और उन्हें तबाह कर दिया | इन विमानों ने संयुकत अरब अमीरात और जार्डन से उड़ान भरी थी | दूसरी तरफ यह सुनिश्चित हो जाने के बाद कि मिस्त्र के सिनाई प्रायदीप में रुसी विमान को आतंकियों ने ही बम से उडाया था | रूस ने भी सीरिया में आईएस के ठिकानो पर बमकारी तेज करने का संकल्प लिया है | रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भूमध्यसागर के अपने नौसैनिको को आदेश दिया है कि वह फ़्रांस के अपने पडौसी समकक्षो के संपर्क में रहते हुए सीरिया के आईएस ग्रुप के खिलाफ सहयोगी की तरह काम करे | उन्होंने अपनी सेना को आदेश दिया है कि आईएस के आतंकियों के खिलाफ रूस-फ़्रांस की संयुक्त योजना के तहत हमला करे |  पेरिस हमले से 
आहत फ़्रांस के साथ एकजुटता दिखाते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कीसीरिया में संभवतः सिर्फ 
एक सप्ताह में बढ़ा बदलाव होगा | पिछले शुक्रवार को पेरिस पर आईएस के बन्दूकधारिओ और आत्मघाती हमलावरों
ने १२९ लोगो को मार डाला था | केरी ने कहा कि अलग-अलग विचारो वाले देशो जैसे ईरान , रूस और सऊदी अरब
के बीच सीरिया में चुनाव का रास्ता साफ करने को लेकर वियना में हुआ समझौता एक बढ़ा कदम है | उन्होंने उम्मीद  जताई कि इस दिशा में तेजी से प्रगति होगी | केरी ने कहा , सीरिया में बड़े बदलाव की संभावनाओं से हम कुछ सप्ताह दूर है |

              

No comments:

Post a Comment