Wednesday 23 December 2015

दिल्ली सरकार के फैसले से ऑटो उधोग हो सकता है प्रभावित


नई दिल्ली_ प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एक दिन सम और दूसरे दिन बिषम नंबर वाले निजी वाहनों के चलने के प्रस्ताव पर ऑटो उधोग ने चिंता जाहिर की है | ऑटो उधोग को इस बात की आशंका है कि दिल्ली सरकार के इस फैसले के लागू होने पर कही न कही कारों की बिक्री प्रभावित हो सकती है | दिल्ली सरकार आगामी एक जनवरी से नए प्रस्ताव पर अमल करने जा रही है | सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैकचर्स (सियाम) के मुताबिक दिल्ली सरकार को इस मामले में स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करनी चाहिये  थी , लेकिन सियाम के साथ कोई विचारे-विमर्श नही किया गया | सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि पिछले साल केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से कराए गए सर्वे के मुताबिक कुल प्रदूषण में ऑटो की हिस्सेदारी ८ फीसदी थी |अब यह अधिक से अधिक १२-१४ फीसदी हो गया होगा | लेकिन सरकार प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बाकी के ८० फीसदी कारकों की पहचान नही कर रही है | प्रदूषण फ़ैलाने वाले ८० फीसदी कारकों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है | उन्होंने कहा कि अधिकतर प्रदूषण डीजल की गाड़ी से है , ऐसे में पेट्रोल गाडीयों पर इस प्रकार की रोक का कोई औचित्य नही है | सेन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले पांच सालों से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस खरीदारी नही की है | ऑटो विशेषज्ञों के मुताबिक गाड़ियां कम चलेगी तो गाड़ी में मरम्मत का काम भी कम होगा , जो ऑटो पार्ट्स उधोग को प्रभावित करेगी | गाड़ियाँ कम चलेगी तो कम खराब होगी , उनकी सर्विसिंगकम होगी | फिर पार्ट्स भी कम बदले जाएंगे , जिससे उनके कारोबार में कमी आएगी | दिल्ली देश में सबसे अधिक पंजीक्रत वाहनों वाला शहर है |








No comments:

Post a Comment