Wednesday 23 December 2015

वर्ल्ड कप के मैच फ़िक्सर बेनकाब करेगी सीबीआई


नई दिल्ली_ भारत में अगले बर्ष मार्च-अप्रैल में होने वाले टी-२० वर्ल्ड कप , आईपीएल में मैच 
और स्पॉट फिक्सिंग की अपार संभावनाओ पर लगाम लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारतीय जाँच एजेंसी सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इवेस्तीगेशन (सीबीआई) का दामन थामने जा रही है | आईसीसी की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट (एसीएसयू) और सीबीआई के बीच अगले बर्ष टी-२० वर्ल्ड कप से पहले मैच फिक्सिंग और फिक्सरों को बेनकाब करने के लिए करार होने जा रहा है | इस करार के तहत आईसीसी भारत में होने वाले किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में होने वाली संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सीबीआई को देगी | सीबीआई की ओर से अपने स्तर पर इसकी जाँच शुरू की जाएगी | मामले में सच्चाई निकलने पर इसमे शामिल अपराधियों की दिल्ली पुलिस स्टैबलिशमेंट एक्ट १९४६ के तहत कार्यवाई की जाएगी | अमर उजाला के पास मौजूद समझौते की प्रति के तहत सिर्फ एसीएसयू ही नही बल्कि सीबीआई किसी भी संदिग्ध खिलाडी के बारे में जानकारी आईसीसी को देगा | सीबीआई ने समझौते के बारे में खेल मन्त्रालय को जानकारी देते हुए उससे भी राय मांगी है | मंत्रालय भी २०१३ के स्पॉट फिक्सिग स्कैन्डल के बाद स्पोर्ट्स फ्रॉड बिल को लाने की तैयारी में है | यही नही सीबीआई इस समझौते पर गृह मंत्रालय से भी राय मांगने जा रहा है |

No comments:

Post a Comment