Wednesday 23 December 2015

समग्र वार्ता होगी , मोदी जाएँगे पाक



विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एलान , दोनों देशो के विदेश सचिव वार्ता के प्रारूप को अंतिम रूप देंगे


इस्लामाबाद- आतंकबाद रुकने पर ही वार्ता करने को लेकर अड़े भारत और पाकिस्तान के बीच रुकी वार्ता फिर से बहाल हो गयी | दोनों देश आने वाले दिनों में बिभिन्न स्तरों पर समग्र वार्ता शुरू करेंगे | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल इस्लामाबाद में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे | हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने इस्लामाबाद पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधबार शाम को  पाकिस्तान के विदेश मामलो के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बातचीत के बाद यह घोषणा की | दोनों देशो ने सभी तरह के आतंकबाद की निंदा की है और इसे खत्म करने में सहयोग करने का वादा किया है | पाकिस्तान ने भारत को यह भी आश्वासन दिया है कि वह २६/११ के मुंबई हमले की सुनवाई जल्द पूरा करवाने के लिए कदम उठा रहा है | सूत्रों ने बताया की आतंकबाद और सुरक्षा के मसले पर बैंकाक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच सफल वार्ता के बाद भारत के रुख में बदलाव आया है बयान में कहा गया है की दोनों देशो के एनएसए आतंकबाद से जुड़े सभी मसलो पर बातचीत करते रहेंगे | सूत्रों ने बताया कि अजीज के साथ बातचीत में कुछ समय तक मुंबई हमले को लेकर भारत की चिन्ताओ पर चर्चा हुई |

No comments:

Post a Comment