Wednesday 23 December 2015

नेशनल हेराल्ड केस में अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस


नई दिल्ली__ नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस पार्टी अब सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी | दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को राहत नही मिलने के बाद पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है | पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट का निर्णय कानूनी आधार पर बहुत कमजोर है | इसे चुनौती दी जाएगी | हाईकोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत में सिंघवी ने कहा कि आमतौर पर जब निर्णय आने वाला होता है | तो उच्च न्यायालय कि तरफ से इसका विवरण आता है | कि आज मामले का निर्णय आने वाला है | इस केस में ऐसी कोई विवरण नही था | सिंघवी के मुताबिक उन्हें सोमबार सुबह ११-११-३० के बीच टेलीफ़ोन पर सूचना दी गई कि इस केस पर दोपहर में फैसला दिया जाएगा | निर्णय में विविध कानूनी खामियां है | उन्होंने कहा कि जिस यंग इंडिया को लेकर मामला चल रहा है | वह कम्पनी एक्ट के अनुच्छेद २५ के तहत नियंत्रित है |ऐसी कंपनी लाभांश और अपने शेयरहोल्डर या निदेशकों को कोई फायदा नही दे सक
ती है | इसके बाद ही पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय जाने का निर्णय लिया है |

स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट


नई दिल्ली_नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस द्वारा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने कि खबरों 
के बीच भाजपा नेता सुब्रहमणयम स्वामी ने एक कदम आगे रहते हुए सोमबार को सुप्रीम कोर्ट में 
कैविएट दाखिल कर दी है | स्वामी के अनुसार उन्होंने इसलिए कैविएट फाइल की है | ताकि यदि इस मामले में कोई याचिका दायर की जाती है | तो  बिना उन्हें सुने याचिका पर न तो सुनवाई होनी चाहिए | और न ही कोई आदेश दिया जाना चाहिए | 

No comments:

Post a Comment