Wednesday 23 December 2015

आईएस भारत के मुसलमानों से न दिखाए हमदर्दी


 बरेली_ आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड (जदीद) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा है कि आईएस भारत के मुसलमानों से हमदर्दी न दिखाए | यहाँ का मुसलमान अपनी लडाई लड़ने में सक्षम है हमे किराए के लड़ाकू और आतंकवादी नही चाहिये  | किसी गैर मुल्की  की ताकत को 
इसकी इजाजत नही दी जा सकती | यदि उसने कोई ऐसी हरकत की तो भारत का मुसलमान 
अपने देश पर आंच नही आने देगा | उन्होंने कहा कि आतंकवादी दो तरह के है इसमे एक जो 
आम लोगो की जाने लेकर दहशत फैला रहे है दूसरे वे जो जुबानी तौर पर मुल्क में बदअमनी
फैला रहे है | ये सिर्फ अपनी पुब्लिसिटी के लिए माहौल को बिगाड़ देते है | इसके लिए भी 
हुकूमत को सख्त कानून बनाना चाहिए | इससे पहले सभागार में हुई बोर्ड की बैठक में उक्त
मुददों के अलावा अदालत व हुकुमत कि ओर से अक्सर पर्सनल लॉ में दखल होने , गैर शरई
कामो में इजाफा और दहशतगर्दो की ओर युवाओं में बढ़ते रुझान पर भी चिंता जताई गई | इन 
तमाम बातों पर निगरानी रखने के लिए मुफ़्ती अब्दुल मन्नान कलीमी की अध्यक्षता में कमेटी
इन पर निगाह रखकर निष्कर्ष निकालेगी | इस मौके पर मौलन जाहिद रजा खां व पूर्व दर्जा 
राज्य मंत्री मौलाना इरफान-उल हक (उतराखंड) , मुफ़्ती सय्यद अहमद रजा (बिहार) , मौलाना समीरुल कादरी (बंगाल) , मुफ़्ती सय्यद बिशारत अली , मुफ़्ती शमीम अख्तर (राजस्थान) , मौलाना सुहैल कादरी (दिल्ली) मौलाना फिरोज राहत (मध्य प्रदेश) सहित कई प्रान्तों के उलमा शामिल हुए | संचालन डा. नफीस खां ने किया |

No comments:

Post a Comment