Saturday 1 August 2015

इंटरनेट

इंटरनेट द्वारा विश्वभर के लाखों कंप्यूटर सूचना-केन्द्रों से प्राप्त सूचनाओ व आकड़ो को अपनी भाषा मे बड़ी सरलता से प्राप्त किया जा सकता है |इस विधि को ट्र|न्समिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल या इंटरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है | इंटरनेट इंटरनेशनल नेटवर्क का संछिप्त नाम है इंटरनेट सेवा के कारण कोई ब्यक्ति घर बैठे देश बिदेश की प्रत्येक घटना को देख सकता है और उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकता है | भारत में इंटरनेट का प्रवेश बर्ष १९८७ -८८ में हुआ था | जनसमान्य के लिए इसकी सुबिधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से १५ अगस्त ,१९९५ को बिदेश संचार निगम लिमिटेड ने गेटवे इंटरनेट सेवा आरम्भ की | इंटरनेट कंप्यूटर के माध्यम से लोकल कॉल ,एस .टी.डी .या आई.एस.डी. किसी भी माध्यम को अपनाने पर लोकल कॉल का ही चार्ज लगता हैं

No comments:

Post a Comment