Saturday 1 August 2015

इलेक्ट्रोनिक मेल

मेल के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर उपयोगकर्ताओ को संदेश भेज सकते है | मेल के जरिए आप किसी से भी उसी तरह पत्र व्यबहार कर सकते है ,जेसे आप फोन कॉल करते है| लेकिन  टेलीफोन से अलग ई मेल से आप सन्देशो को संरर्षित करके रख भी सकते है और वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंटो या इमेजों की तरह दूसरो को फाइलें भी भेज सकते है | इसके अलावा ई मेल तब भी भेजा जा सकता है, जब प्राप्तकर्ता उस कंप्यूटर या पते पर मौजूद नहीं हो |यह संदेश उस कंप्यूटर मे तब तक रहेगा , जब तक कि प्राप्तकर्ता ( वह ब्यक्ति जिसे संदेश भेजा गया है | ) अपने कंप्यूटर पर मेल बॉक्स खोलकर इसे देख नहीं लेता |ई मेल भेजने के लिए आपको सही कम्यूनिकेशन्स सॉफ्टवेर व माडेम की जरूरत होती है| साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी आपको लेना पड़ेगा |


No comments:

Post a Comment