Monday 16 May 2016

Lenovo Vibe K4 Note स्‍मार्टफोन खरीदने से पहले जान ले ये पांच बाते


चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी लेनेवो ने अपनी K सीरीज का नया Vibe K4 Note स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत ११,९९९ रुपये रखी है | यह एक smartphone है | यह यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है | तो आइए जाने इसकी कुछ खासियतो के बारे में ....

1. बिल्‍ड एंड डिजाइन :-
लेनेवो के इस k४ note हैंडसेट को कर्वी डिजाइन दिया गया है | इसके पिछले हैंडसेट से तुलना की जाए तो यह काफी बेहतर है। इसकी बॉडी मेटल की तथा बाकी सब प्लास्टिक का है | यानी इसका लुक काफी शानदार है | आगे की तरफ ५.५  इंच की डिस्‍प्‍ले और इसके ठीक नीचे स्‍पीकर ग्रिल्‍स लगे हुए हैं। ऊपर की तरफ फ्रंट कैमरा और एलईडी नोटिफिकेशन लाइट लगाई गई है। वहीं राइट एज में पॉवर और वॉल्‍यूम रॉकी बटन मिलेगा तो अपर एज पर ऑडियो जैक और लोअर एज पर चार्जिंग स्‍लॉट दिया गया है। डिवाइस के पिछले हिस्से की बात करे तो बैक पर कैमरा और इसके ठीक बगल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है |

2. फीचर्स एंड ओएस 
लेनेवो कंपनी ने अपने नये हैंडसेट में एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है | इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वही ५.५ इंच की डिस्प्ले भी मिलेगी | इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का 64-bit octa-core MediaTek MT6572 प्रोसेसर मिलेगा। वही रैम ३GB की होगी | अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है। कंपनी ने इस नये हैंडसेट k४ note को काफी स्टाइलिश बनाया है | इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को आकर्षित करता है | इसमे आपको १३ एमपी का रियर कैमरा भी मिलेगा जिसमे एक एलईडी फ्लैश होगा | इसके साथ ही ५एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्‍ध है। K4 Note में आपको 4जी, 3जी, ब्‍लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी ।ओएस की बात करें तो इसमें कोई अलग से एप ड्रॉअर नहीं दिया गया। इसका यूजर इंटरफेस काफी बेहतरीन है । बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्‍त है। इसमें आपको ३०००mAH की बैटरी मिलेगी।लेनेवो ने अपने हैंडसेट में 13एमपी का रियर कैमरा दिया हुआ है। जिसमे कि फोटो लेने पर दिनं की रोशनी में काफी क्लियर नजर आती है | वही लो लाइट में शॉट लेने पर तस्वीर न्‍वॉयजी हो जाती है | अगर आप चाहते है की आप एक अच्छी फोटोग्राफी करे तो आपको थोडा निराश होना पड़ सकता है | यह एक औसत कैमरे वाला फोन है |अब फ्रंट फेसिंग कैमरे की बात करते हैं तो इसमें 5एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। जिससे एक अच्‍छी इमेज खींची जा सकती है।

३. कैमरा एंड बैटरी 
अब फ्रंट फेसिंग कैमरे की बात करते हैं तो इसमें 5एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। जिससे एक अच्‍छी इमेज खींची जा सकती है। इसका कैमरा एप काफी सरल और बेहतरीन है | इसमे तीब्र एक्सेस के साथ एचडीआर मोड़ तक कई सारे फीचर्स मिलेंगे | इसकी बैटरी कुल ८ घंटे का टॉकटाइम देती है |

४. डिस्‍प्‍ले  
Vibe K4 Note में 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले दी गई है, जोकि गोरिल्‍ला ग्‍लॉस प्रोटेक्‍शन के साथ आया है। व्‍यूइंग एक्‍सपीरियंस और डिस्‍प्‍ले क्‍वॉलिटी काफी बेहतरीन है। यूजर्स को इससे कोई शिकायत नहीं होगी। इसके अलावा टेक्‍स्‍ट भी एकदम क्लियर है। दिन की रोशनी में भी डिस्‍प्‍ले आपको बेकार नजर नहीं आएगा। डिस्‍प्‍ले काफी ब्राइट और कलर्स काफी डॉर्क हैं।

5. परफॉर्मेंस 
इसमे ३ GB की रैम पाई जाती है | यानी की आप मल्टीप्ल एप एक्सेस कर सकते है |  एप स्‍विचिंग हो या टैब स्‍विचिंग फोन कहीं भी धीमा नहीं पड़ता है। अगर कुछ एप्‍स को आप काफी देर तक एक्‍सेस करते हैं तो फोन काफी हीट कर सकता है। जिसके बाद फ़ोन को पकड़ना मुश्किल हो जाता है | गेमिंग के दौरान भी यह काफी स्मूथ चलता है | शोर-शराबे और ट्रैफिक के बीच भी इसमें बेहतर आवाज आती है। इसका ऑडियो और वीडियो भी काफी अच्‍छा है। यानी कि ओवरऑल देखा जाए तो यह एक बेहतर स्‍मार्टफोन है। अब बेसिक फंक्‍शन की बात करें तो यह बेहतर कॉल क्‍वॉलिटी के साथ मार्केट में आया है।

Verdict and Price in India
लेनेवो ने अपने Vibe K4 Note से एक बार फिर इंप्रेस किया है।इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है, जोकि इंडियन मार्केट और यूजर्स के हिसाब से ठीक है। लेकिन कंपनी के लिए इसे पॉपुलर बनाना आसान नहीं है क्‍योंकि यहां पर पहले से ही कई बेहतर बजट स्‍मार्टफोन मौजूद हैं और उनकी काफी मांग है।























No comments:

Post a Comment