Friday 27 May 2016

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज बनाने में लगे तीन हजार वर्कर

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज 'हर्मनी ऑफ द सीज' तीन-महीने बाद अपने पहले सफर साउथ हैम्पटन के लिए निकलेगा इसके लिए तीन हजार से ज्यादा वर्कस नॉर्थ वेस्ट फ़्रांस के शिपयार्ड में दिन रात इसे बनाने में लगे है इस क्रूज में १२ मंजिला के साथ २७४७ कमरे है सर्विस के लिए २३०० क्रू मेम्बर्स और ६४१० गेस्ट के साथ यह शिप २० मई को रवाना होगा |

No comments:

Post a Comment