Sunday 29 May 2016

मेडिकल कॉलेज को मिलेगी सुबिधा ३०० नर्से तथा सीनियर `फैकल्टी की


कानपुर-मेडिकल कॉलेज के लिए सोमवार का दिन खुशियां लेकर आया । निरीक्षण पर आए प्रमुख सचिव मेडिकल एजुकेशन की नजरों के सामने कमियां आई तो उनका पारा चढ़ गया, अव्यवस्थाओं को देख कई बार
वह नाराज भी हुए । जिन कमियों के चलते कॉलेज वर्षो से जूझ रहा था, उनको पूरा करने के लिए प्रमुख सचिव मेडिकल घोषणा कर गए। बच्चा अस्पताल में गंदगी पर उन्होंने अपनी गहरी नाराजगी जताई। इसके बाद बालरोग अस्पताल का भी निरीक्षण किया।हैलट के निरीक्षण के दौरान विधायक अजय कपूर भी मौजूद रहे।

गहरी नाराजगी जताई 
प्रिंसिपल सेकेट्री मेडिकल एजुकेशन अनूप पांडेय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां पहुँच कर उन्होंने गहरी नराजगी जताई उन्होंने प्रिंसिपल के साथ अपर इंडिया हॉस्पिटल से निरीक्षण शुरू किया तो गंदगी व अव्यवस्थाएं देखी |  कई जगह वार्डो पर पंखे नहीं लगे थे तो कई जगहों पर गंदगी और पान की पीक पड़ी
थी। अस्पताल की पैथोलॉजी में सीलन देख वह भड़क गए इस पर एचओडी प्रो। किरण पांडेय कोई जवाब
नहीं दे सकीं।कई जगह वार्डो पर पंखे नहीं लगे थे तो कई जगहों पर गंदगी और पान की पीक पड़ी थी। अस्पताल की पैथोलॉजी में सीलन देख वह भड़क गए इस पर एचओडी प्रो। किरण पांडेय कोई जवाब नहीं दे सकीं।
एसएनसीयू तथा बाल रोग अस्पताल में व्यवस्थाएं देख वह कुछ सचेत हुए |

No comments:

Post a Comment