Saturday 14 May 2016

लखनऊ से बरेली जाने के लिए जल्द ही बेहतर टोल फ्री रोड मिलेगी


लखनऊ- लखनऊ से हरदोई , शाहजहाँपुर और बीसलपुर होते हुए बरेली तक जल्द ही टोल फ्री रोड मिलेगी | इसके लिए राज्य सरकार ने १५ हजार से ज्यादा पेड़ काटने के लिए केन्द्रीय वन मंत्रालय एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मांगी है | इस प्रोजेक्ट पर चार छोटे –छोटे पैकेज पर कुल ७१६ करोड रुपये खर्च किये जाएंगे | राज्य सरकार ने लखनऊ पलिया स्टेट हाईवे (एसएच-२५) को लखनऊ से शाहजहाँपुर तक चौड़ा करने का फैसला लिया है | इस हाईवे की कुल लम्बाई २६० किलोमीटर होगी व लखनऊ से शाहजहाँपुर के बीच की दूरी १५६.४ किलोमीटर है | हरदोई से संडीला तक सडक को दस मीटर चौड़ा यानी टू लेन विद पेव्ड शोल्डर किया जाएगा | वाकी की तीन सडको को लखनऊ से संडीला, संडीला से हरदोई और हरदोई से शाहजहाँपुर तक फोरलेन किया जाएगा | फोरलेन की गई सड़क की कुल चौडाई १७.५ मीटर होगी , जबकि इससे अलग ढाई मीटर चौड़े डिवाइडर भी लगाये जाएंगे | जबकि आबादी वाले भागो में डिवाइडरों की चौडाई १.२ मीटर रखने का निर्णय लिया गया है |

No comments:

Post a Comment