Thursday 19 May 2016

पेड़ों को हरा गिलास में छोड़े गए पानी से ये होटल कर रहा है


मुंबई में ग्लोरिया रेस्टोरेंट चलाने वाले अब्बास सुलेमान ने देश में बढ़ते सूखे की समस्या से निबटने के लिए ग्राहकों द्वारा छोड़े पानी का इस्तेमाल रीसायकिल  करके उसका इस्तेमाल पेड़-पौधों को हरा रखने और सफाई में किया है | उनके होटल में रोजाना 1800 लीटर पानी ऐसे ही बर्बाद हो जाता था. लेकिन अब अब्बास हर महीने लगभग 45,000 लीटर पानी की बचत करते हैं | 

No comments:

Post a Comment