Tuesday 24 May 2016

जानिए अलग-अलग तरह के पानी के बारे में

कुछ अलग अलग पानी के बारे में बताया गया है टॉनिक वाटर कॉकटेल आदि में मिलाते है | इस पानी का स्वाद हल्का कड़वा होता है | इस पानी में कुनैन डाली जाती है | इंफ्यूस्ड वाटर को डेटॉक्स वाटर भी कहते है गर्मियों में यह बेहद लाभकारी होता है जिसमे कटे फल तथा सब्जियां मिलाई जाती है | जिसमे प्राकतिक गैस मिलाई जाती है उसे स्पार्कलिंग वाटर कहते है | ये स्वास्थ्य के लिए खराब नही होता है क्यूंकि इसमे चीनी नही होती है |

No comments:

Post a Comment