Monday 23 November 2015

भारतीय रिज़र्व बैंक



यह भारत का केन्द्रीय बैंक है | यह भारत के सभी बैंको का संचालन करता है | रिजर्व बैक
भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है ।इसकी स्थापना १ अप्रैल सन १९३५ को रिजर्व
बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट १९३४ के अनुसार हुई। प्रारम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकता 
में था जो सन १९३७ में  मुंबई  स्थानान्तरित कर दिया गया है । डा .रघुराम्र राजन  भारतीय 
रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर है | भारत में रिज़र्व बैंक के कुल 22 क्षेत्रीय कार्यालय है | भा-
रतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम1934  रिज़र्व बैंक के कार्यों पर नियंत्रण करता है । वर्तमान में सार्वजनि‍क क्षेत्र की सभी बैंक और नि‍जी क्षेत्र की तीन बैंक अर्थात आईसीआईसीआई  बैंक लि‍-
मिटेड एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और  एक्सिस बैंक   लिमिटेड भारतीय रि‍ज़र्व बैंक के एजेंट के
रुप में कार्य करते हैं ।रिजर्व  बैंक पूरी तरह से भारत सरकार  के  स्वामित्व  में  है केन्द्रीय बोर्ड के अतिरिक्त आर.बी.आई के चार स्थानीय बोर्ड भी हैं जिनके मुख्यालय मुम्बई ,कोलकाता ,चेन्नई तथा नई दिल्ली मे है | वर्तमान समय मे आर .बी.आई करेंसी नोट जारी करने के लिए न्यूनतम निधि पद्धति अपनाता है |  इस पद्धति मे आर.बी.आई के पास स्वर्ण एवं विदेशी रण पत्र कुल मिलाकर किसी भी समय २०० करोड़ रूपऐ के मूल्य से कम नहीं होने चाहीए जिसमे स्वर्ण का मूल्य ११५ करोड होना आवश्यक है |

प्रमुख कार्य
(१)            वित्तीय प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण करना ।
(२)            विदेशी मुद्रा का प्रबन्धन करना ।
(३)            मुद्रा जारी करना, उसका विनिमय करना |
(४)            साख नियन्त्रित करना ।

(५)            मुद्रा के लेन देन को नियंत्रित करना |

No comments:

Post a Comment