Thursday 19 November 2015

बिहार की हार से निवेश पर नही पड़ेगा फर्क


नई दिल्ली

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार का उधोग जगत की तरफ से होने वाले निवेश पर कोई असर नही पड़ेगा | औधोगिक संगठन एसोचैम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव में महागठबंधन की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उधोग जगत को राज्य में एक नई शुरुआत की उम्मीद है | एसोचैम ने एक बयान में कहा है कि चूँकि अब चुनाब हो चुके है तो उधोग जगत उम्मीद करता है कि केंद्र व राज्यों की सरकारे वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) जैसे आर्थिक सुधारो को आगे बड़ने के लिए मिलकर काम करेंगी | देश में विकास की ऊँची दर हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य का साथ आना जरुरी है | औधोगिक संगठन सीआईआई ने भी राज्य के विकास के मुददो को आगे बढाने के साथ नीतीश सरकार काम करने की प्रतिबधता जताई |  सीआईआई ने कहा है | कि नई सरकार बिहार की जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करेंगी और बिहार को औधौगिक विकास के एक नए युग में ले जाएगी | हालाँकि ब्रिटेन की वित्तीय सेवा प्रमुख बाक्रले का कहना है कि भारतीय वित्तीय बाजार चुनाव परिणामो से पहले सतर्क था और भाजपा के खिलाफ परिणामो से बाजारों में कमजोरी आ सकती है | बाक्रले की रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा की हार से कारोबार प्रभाबित हो सकता है |          

No comments:

Post a Comment