Monday 23 November 2015

इंटरनेट


इंटरनेट का वर्तमान
वर्तमान समय में इंटरनेट का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है | इसके प्रयोगकर्ताओं की संख्या में कई गुना वर्धि हो रही है | इस विधि को ट्रांसमिशन,  कंट्रोल प्रोटोकॉल या इंटरनेट प्रोटोकॉल  कहा जाता है  | इंटरनेट  इंटरनेशनल नेटवर्क  का संछिप्त नाम है इंटरनेट सेवा के कारण  कोई  ब्यक्ति  घर  बैठे  देशबिदेश की प्रत्येक घटना को देख सकता है और उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकता है | इंटरनेट एक दूसरे से जुड़े संगणकों का एक विशाल विश्व-व्यापी नेटवर्क या जाल है। इसमे कई संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी संगणक जुडे हुए है।आज इंटरनेट का प्रयोग ई-मेल के अलावा , ब्लॉग , फोटो पब्लिशिंग और डेटा स्टोरेज के लिए  भी किया  जा रहा है | इसके अलावा वोल्प टेलीफ़ोन सेवाओ को स्काईपी जैसी वेबसाइटो ने एक नया आयाम प्रदान किया है | मीडिया के सभी रूपों को (फोटो , वीडियो तथा  टेक्स्ट ) इंटरनेट चैटिंग अब आम बात हो गयी है |आज परम्परागत वीडियो जैसे की न्यूज़पेपर , रेडियो , टेलीफ़ोन और फिल्मो को इंटरनेट पर प्रयोग किया जा रहा है | भारत में इंटरनेट का प्रवेश बर्ष १९८७ -८८ में हुआ था  |  मेल के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर उपयोगकर्ताओ को संदेश भेज सकते है | इसके अलावा ईमेल तब भी भेजा जा सकता है, जब प्राप्तकर्ता उस कंप्यूटर या पते पर मौजूद नहीं हो | मेल भेजने के लिए आपको सही कम्यूनिकेशन्स सॉफ्टवेयर  व माडेम की भी जरूरत होती है |



No comments:

Post a Comment