Thursday 19 November 2015

बिहार के चुनावी नतीजो से चकराया शेयर बाजार

नई दिल्ली
बिहार बिधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में  एनडीए को मिली करारी हार   से शेयर बाजार को तगड़ा झटका    लगा है | चुनाव नतीजो से बाजार में भारी दवाब देखा गया जिसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स १४३.८४ अंक की  गिरावट के साथ २६,१२१.४० अंक पर बंद हुआ | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ३९.१० अंक की गिरावट के  साथ ,९१५.२० अंक पर बंद हुआ | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़े गए इस चुनाव में हार से बाजार में यह आशंका खडी हो गई है | कि  आर्थिक सुधारो के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अब केंद्र सरकार को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है  इस नकारात्मक धारणा के बीच सेंसेक्स करीब  ६०० अंक की भारी भरकम गिरावट के साथ खुला | कारोबार के दौरान एनएसई २.३ फीसदी की गिरावट के साथ २९ सितम्बर के बाद के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया | हालाँकि बाद में हुई रिकवरी ने शुरुआती गिरावट को काफी हद तक पाट दिया |बाजार के जानकारों का कहना है कि बिहार के चुनावी नतीजे ऐसे समय में आना जब अमेरिका में ब्याज दरों बड़ोतरी की आशंका बढ़ रही है , बाजार को दोहरा झटका दे गया | अमेरिका में रोजगार का परिद्रश्य सुधरा है | और बेरोजगारी की दर साढ़े सात साल के निचले स्तर पर आ गई है | इससे दिसम्बर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वार ब्याज दरो में बड़ोतरी की संभावना बलवान हो गई है | अमेरिका में दरे बढने से भारतीय बाजार में विदेशी पूंजी के प्रवाह पर प्रतिकूल असर डाल  सकता है , क्यूंकि निवेशक भारतीय बाजार से अपना पैसा निकाल कर वहाँ लगा सकते है |
सेंसेक्स १४४ अंक की  गिरावट के साथ २६,१२१ अंक पर बंद  


No comments:

Post a Comment