Thursday 23 June 2016

कॉस्मिक डस्ट के शोधकर्ताओं ने खोले धरती के करोड़ों साल पुराने राज

लन्दन के शोधकर्ताओं ने २७० करोड साल पुरानी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद प्राचीन चूनापत्थरों में मौजूद कॉस्मिक डस्ट का अध्ययन किया | जिससे यह ज्ञात होता है कि प्रथ्वी के ऊपरी वातावरण में पहले भी उतनी ही ऑक्सीजन बाकी थी | जितनी की आज मौजूद है | और मिथेन की एक हल्की परत ने उपरी और निचले वातावरण को अलग कर रखा था | 

No comments:

Post a Comment