Wednesday 15 June 2016

महिलाओं के १६८ केमिकल और पुरुषों के ८४ केमिकल

अमेरिका-अमेरिका में हुए शोध के मुताबिक दिन भर में औसत महिलायें शरीर पर १२ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है | वही पुरुष छह प्रोडक्ट्स लगाते है | इन बारह प्रोडक्ट्स में १६८ केमिकल होते है | जबकि पुरुषो के छह प्रोडक्ट्स में ८४ केमिकल होते है | इनमें कैंसर करने वाले केमिकल से लेकर दिमाग के विकास को रोकने वाले तत्व होते है |       

No comments:

Post a Comment