Friday 10 June 2016

जिराफ की लम्बी गर्दन का राज


जिराफ खुद में एक अनोखा जीव है जिसकी २ मीटर लम्बी गर्दन होती है | जिसको लेकर शोध में पता चला है की कि जिराफ की लंबी गर्दन और शक्तिशाली हृदय का विकास अपेक्षाकृत बेहद कम जेनेटिक परिवर्तनों से ही हो गया | कि जिराफ की लंबी गर्दन और शक्तिशाली हृदय का विकास अपेक्षाकृत बेहद कम जेनेटिक परिवर्तनों से ही हो गया जिराफ का दुसरे जीवों की तुलना में ब्लड-प्रेशर सामान्य स्तनपायी तकरीबन दोगुना होता है |

No comments:

Post a Comment