Wednesday 1 June 2016

आसमान से होने वाली उल्का पिंडो की बरसात


इस साल 11-12 अगस्त को आधी रात में उल्का पिंडों की बरसात हो सकती है क्यूंकि आसमान से होगी उल्का पिंडो की बरसात | तो ऐसे शानदार नज़ारे को आप देख सकते है २८ अगस्त को | सूर्यास्त के बाद पश्चिम-दक्षिण आसमान में दो-चमकीले ग्रह शुक्र और बृहस्पत‌ि एक साथ दिखाई देंगे | 'जेमिनिड उल्का-पिंड बरसात' एक आश्चर्यजनक और मनोरंजक `घटना है | जो कि 13-14 दिसंबर को हो सकती है |

No comments:

Post a Comment