Wednesday 22 June 2016

इस एप्प से स्मार्टफोन बनेगा भूकम्प डिटेक्टर

स्मार्टफोन के एक एप्प में कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय की टीम ने मायशेक नामक एप्प लांच की है | जो यूजर्स को भूकंप के लिए आगाह करेगी | ये फ़ोन में मौजूद एप्प एक्सेलरोमीटर के माध्यम से हर वक़्त वाइब्रेशन को रिकॉर्ड करती रहेगी | यदि भूकंप वाइब्रेशन की प्रकर्ति वाले होंगे | तो इसके आंकड़े सीधे कैलिफोर्निया में स्थित बर्केल सिस्मोलॉजिकल लैब में चले जाते है |


No comments:

Post a Comment