Wednesday 1 June 2016

पेट्रोलियम इंजीनियिरंग व परफ्यूमरी इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं


कानपूर- हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी(एचबीटीयू) में न्यू एकेडमिक सेशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को पेट्रोलियम इंजीनियिरंग व परफ्यूमरी इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं मिलेगा। लेकिन अभी
तक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एचबीटीआई के स्वीकृति को हरी झंडी नहीं दी है। अब उत्तर प्रदेश में पहली टेक्निकल यूनिवर्सिटी होगी, जहां पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री करने की मान्यता होगी |इंस्टीट्यूट लेवल पर अभी तक इन दोनों ब्रांच को डेवलप करने की दिशा में कोई खास प्रयास नहीं किए गए है

संस्थान के तेरह ब्रांच का चलना 
एचबीटीआई के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो एसके शर्मा ने बताया कि संस्थान में तकरीबन तेरह ब्रांच के स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल पा रहा है | करीब 13 ब्रांच में स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल रहा है। दो नई ब्रांच शुरू करने के लिए आशंका बढ़ गई है | लेकिन अभी तक एआईसीटीई से कोई भी कवायद नही आयी है | जिससे कि आने वाले एकेडमिक सेशन में इन ब्रांच में स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिल सकेगा | जब तक एआईसीटीई से ग्रीन सिग्नल नही मिलेगा नहीं मिलेगी तब तक संस्थान में इन कोर्स को नहीं शुरु किया जा सकता है |

संभावना न होना 
टेक्निकल एजूकेशन की पूर्व प्रिंसिपल सेकेट्री मोनिका एस गर्ग की पहल पर ही इन दोनों ब्रांच को शुरू करने के प्रयास किए गए है । एचबीटीयू पहली स्टेट की यूनिवर्सिटी होगी जहां पर पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग व परफ्यूमरी इंजीनियरिंग ब्रांच में ६०-६० सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जा सकेगा | लेकिन अब यह नये सेशन में संभव नहीं है । अभी तक एआईसीटीई से दोनों ब्रांच का अप्रूवल नहीं मिला है। इसके बाद डिपार्टमेंट के लिए रिक्रूटमेंट प्रॉसेस शुरू किया जाएगा | 

No comments:

Post a Comment