Sunday 3 April 2016

टी-२० वर्ल्ड कप- इंग्‍लैंड का न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश


ईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया । इंग्‍लैंड ने न्यूजीलैंड
को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के दुसरे सेमीफाइनल में यह पता चल जाएगा की इंग्लेंड का फाइनल में वेस्‍टइंडीज से या फिर इंडिया से सामना होगा या नही | न्‍यूजीलैंड ने २० ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर १५३ रन ही बनाए | वही इंग्‍लैंड ने जबाव में १७.१ ओवर में ३ विकेट पर १५९ रन ही बनाए |
शुरुआत धीमी रही 
दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कल इंग्‍लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। १७ रन बनते ही उन्हें एक विकेट का झटका लग गया | फिर भी उसने इंग्‍लैंड के सामने २० ओवर में आठ विकेट पर १५३ रन का लक्ष्‍य रखा। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कोलिन मुनरो ने ४६ रन की पारी खेली।टीम ने १७.१ ओवर में ३ विकेट पर १५९ रन बनाकर जीत हासिल कर ली।न्‍यूजीलैंड के लिए दिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत जोरदार रही |
शानदार प्रदर्शन 
इस दौरान इंग्‍लैंड के एलेक्‍स हेल्स और जेसन रॉय की जोड़ी ने मैदान पर उतर कर ८२ रनो की साझेदारी की। इसके बाद एलेक्स हेल्स २० रन बनाकर लौट गए | इस दौरान उन्होंने एक एक चौका व एक छक्का भी लगाया | जेसन रॉय द्वारा ७७ रन बनाए गए | वही मोर्गन जीरो रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए |फिर मैदान पर रूट और जोस बटलर ने प्रदर्शन किया। इन्होने ४.५ ओवर में ४९ रन बनाए | जिससे अभी इंग्लैंड के खाते में १७ बौले ही बाकी थी | तब तक जीत उनके खाते में आ चुकी थी | इंग्‍लैंड ने अभी तक इस मैच में वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, और श्रीलंका को ही हराया था । वहीं न्‍यूजीलैंड ने इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को हराया था।

No comments:

Post a Comment