Tuesday 5 April 2016

सेमीफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल (इंडियन ओपन)


साइना नेहवाल ने अपना विजय अभियान जारी करते हए इंडिया ओपन में शुक्रवार को होने वाले सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया |दुनिया के छठे नंबर की हैदराबादी खिलाड़ी साइना ने क्वार्टर फाइनल में पहला गेम हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्वेन को १९-२१, २१-१४ , २१-१९ से पराजित किया।  वहीं भारतीय महिला खिलाड़ी पी.वी सिंधू हारकर टूर्नामेंट से बाहर पहुंच गई |

अंतिम चार जगहों में जगह 
यहाँ पर जगह बनाने के लिए साइना का सामना चीन की ली जुरेई से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त ली जुरेई ने अपने ही देश की शिजियान वांग को २०-२२, २१-१२ , १७-२१ रन से हराकर अंतिम चार स्थानों में अपनी में जगह बनाई । साइना और सुंग के बीच एक घंटे, २३ मिनट तक चले यह मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा | दोनों खिलाड़ियों ने कई बेजां गलतियां कीं।इस मुकाबले से पहले पांच बार हार चुकने के बाद सुंग ने भारतीय खिलाड़ी को एक-एक अंक के लिए खूब दौड़ाया। पहले गेम में सुंग ने एक समय में ८-४ की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसकी वापसी करते हुए पहले स्कोर में १४-१२ और फिर १७-१५ कर दिया। सुंग ने दमदार खेल खेलते हुए अपने स्कोर को १८-१७ और फिर २०-१७ पर रबाना कर दिया।इसके बाद साइना ने दो अंक बचाए, लेकिन सुंग ने लगातार अंक जुटाकर गेम अपने नाम कर लिया।

रोमांचक रहा मुकाबला 
दूसरे गेम में साइना ने जल्द ही ३-१ और फिर ६-२ की बढ़त बनाकर सुंग पर दबाव बनाने की कोशिश की।सुंग ने एक बार फिर वापसी करते हुए अपना स्कोर ६-६ कर दिया।साइना ने फिर दूसरा गेम जीतकर मुकाबला स्कोर ११-७ और २१-१४ खेलकर गेम को रोमांचक बना लिया |निर्णायक गेम में सुंग ने ५-२ के स्कोर की बढ़त बनाने के बाद गलतियां करनी शुरू कर दी। भारतीय खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाते हुए पहले स्कोर में ८-६ , फिर ११-७  और १४-१२ का दिया। एक समय स्कोर १७-१७ के बराबर था, पर इसके बाद साइना ने अपनी क्लास दिखाते हुए गेम के साथ मैच में जीत भी हासिल कर ली |

No comments:

Post a Comment