Sunday 3 April 2016

पानी के लिए हाहाकार पेयजल संकट में लोगो ने घेरा व मटके फोड़े


बर्रा में ट्यूबवेल मोटर फुंकने से सप्लाई प्रभावित
कानपुर- ड्रिंकिंग वाटर की जबरदस्त किल्लत से लोगो में गुस्सा फुट पड़ा | शुक्रवार को लोगों ने पेयजल के संकट के चलते जोनल ऑफिस पर घेराव किया और मटका भी फोड़े व प्रदर्शन किया | वही ट्यूबवेल की मोटर फूंकने से दो दिनों से हो रही संकट ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी व पानी की टंकी पर  स्थित जलकल ऑफिस
पर अपना घेराव किया |

पानी को तरसी चालिस हजार की आबादी 
बर्रा विश्व बैंक के ब्लाक में ट्यूबवेल से वाटर सप्लाई होती है लेकिन मोटर फुंकने के कारण दो दिनों से वाटर सप्लाई प्रभावित है । इससे नाराज हुए लोगो ने बर्रा बैंक के ई ब्लॉक में लोगो ने पानी की टंकी पर धावा बोल
दिया | यह देखकर एप्लाई भाग खड़े हुए | आरई राजुकमार गौतम का अर्पित यादव, संतोष शुक्ला, मोहिनी तिवारी, सरोज यादव, किरन गुप्ता, धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि ने घेराव कर लिया।वही कई जगह ड्रिंकिंग वाटर को
लेकर वाटर सप्लाई करने के लिए जलकल ऑफिस के गोविन्द नगर स्थित विकास मोर्चा के बैनर तले लोगो
ने धावा बोल दिया | इस पर उन्होंने मटके फोड़ प्रदर्शन कर ड्रिंकिंग वाटर का विरोध जताया | पार्षद नवीन पंडित ने कहा | कि बर्रा, निराला नगर, रतनलाल नगर, गोविंद नगर इलाके का पानी गोविंद नगर में डेढ़ माह से पीला व गन्दा पानी आ रहा है |

No comments:

Post a Comment