Tuesday 5 April 2016

बराक ओबामा: परमाणु हथियार मिल जाये तो उसका इस्तेमाल करेंगे आतंकी



वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भारत सहित ५० देशों के नेताओं के साथ हुआ बैठक का आयोजन | ऐसे में इस सम्‍मेलन के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बड़ी चिंता जताने
के साथ चेतावनी भी दी है।उन्होंने कहा कि अगर अलकायदा और आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों
को परमाणु हथियार मिल जाएं तो वे इसका गलत इस्‍तेमाल करेंगे।

डर्टी बम नहीं बना पाना  
आयोजन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह चेतावनी दी है। की  ओबामा का देश के नाम
अपने साप्ताहिक वेब और रेडियो संबोधन में कहना था कि आज आतंकवाद दुनिया की सबसे बड़ी सम-
स्‍याओं में एक हैं। इससे निपटना जरूरी है |हालांकि वे इसको पाने का प्रयास करने में पीछे नहीं हैं लेकिन
अभी तक उन्‍हें सफलता नहीं मिली है। अब तक के प्रयास की वजह से किसी भी आतंकवादी समूह को
परमाणु हथियार नहीं मिला है। इतना ही नहीं वे लाख कोशिशों के बाद भी रेडियोसक्रिय सामग्री का
इस्तेमाल कर वे डर्टी बम नहीं बना पाए हैं।

इस्तेमाल में पीछे नहीं
इससे साफ है कि अगर आतंकी संगठनों को परमाणु हथियार या परमाणु सामग्री मिल जाए तो वे उसका इस्तेमाल करने में कभी पीछे नहीं रहेंगे। आखिर में आईएसआईएल ने सीरिया और इराक में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर ही दिया है। ऐसे में जरूरी है कि परमाणु सुरक्षा का इंतजाम करना बेहद जरुरी
था | इसके लिए वैश्‍विक स्‍तर पर प्रयास की जरूरत है। इसीलिए सबसे खास बात तो यह है कि आज अधिकतर देश आईएसआईएल के खिलाफ उनका वैश्विक गठबंधन का हिस्सा हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान के उन्‍होंने
आतंकवादी हमले को खत्म करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया।ऐसे में इस शिखर सम्मेलन में वह दुनिया के सबसे खतरनाक नेटवर्क को दुनिया के सबसे घातक हथियार लेने से रोकने का संकल्‍प लेते हैं।यह दुनिया के हित में उठाया गया एक बड़ा कदम है।

No comments:

Post a Comment