Sunday 3 April 2016

अब स्मार्ट फोन पर भी उपलब्ध होगा आपका पासपोर्ट


आज के दौर में पासपोर्ट रखना लोगो के लिए बहुत जरुरी है | ऐसे में अधिकांश लोग अपने साथ रखते भी है पर कई बार भूल भी जाते है | तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है | लेकिन ऐसे ही जरुरी डॉक्‍यूमेंट खोने से मुसीबत भी आ जाती है | अब स्मार्टफोन में ही पेपरलेस इलेक्‍ट्रॉनिक पासपोर्ट जोड़े जाएंगे। इससे लोगों की टेंशन भी कम हो जाएगी |

बोर्डिंग कार्ड जैसा काम करना 
 क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आप एयरपोर्ट पहुँचने वाले हो और आपका पासपोर्ट घर पर ही रह गया हो | तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है | क्योंकि ब्रिटिश कंपनी डे ला रू स्मार्टफोन में ही पासपोर्ट जोड़ने जा रही है। इससे लोगो को काफी हद तक आराम मिलेगा | कंपनी नोट और पासपोर्ट छापने का काम करती है। यह पेपरलेस पासपोर्ट तकनीक पर काम कर रही है।अब पासपोर्ट को स्मार्टफोन में ही स्टोर किया जा सकता है |  कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि वह कई तकनीकों पर काम कर रहे हैं । हालाँकि इसका विकास अभी शुरू हुआ है | कंपनी की रिपोर्ट में पासपोर्ट को स्मार्टफोन से जोड़ने के खतरों का भी जिक्र किया गया है।

स्मार्टफोन की विशेष सुरक्षा  
इसकी खास बात यह है की स्मार्टफोन के चोरी होने पर यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है | इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | सुरक्षा कंपनी के अनुसार फोन में डिजिटल पासपोर्ट रखने के लिए नए हार्डवेयर की जरूरत होगी। इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट को सुरक्षित ढंग से रखा जाना तथा फोन से कापी न किया जाना |इसके अलावा इसे पासपोर्ट धारक के साथ वायरलेस तरीके से जुड़ने में सक्षम होना | क्यूआर कोड के माध्यम से जोड़ने पर कॉपी होने या धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है | 

No comments:

Post a Comment