Sunday 3 April 2016

गूगल ने अमेरिका में गूगल फाइबर नाम से शुरू की लैंडलाइन टेलीफोन सर्विस


गूगल इंटरनेट आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है | ऐसे में अब गूगल कंपनी टेलीफोनिक सेवाओं के क्षेत्र भी उतर चुकी है | कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में अपनी घरेलू टेलीफोन सेवाएं लॉन्‍च की है। अमेरिका की इस कंपनी ने इस सर्विस का नाम गूगल फाइबर रखा है | कंपनी की यह सर्विस अनलिमिटेड डोमेस्‍टिक कॉलिंग नाम से भी जानी जा रही है।

मोबाइल पर मिलेगी सुचना 
गूगल ने टेलीफ़ोन की दुनिया में भी कदम रखा है | कंपनी ने अमेरिका के कुछ शहरों से इसकी शुरूआत की है। वहां ऑस्टिन, कन्सास सिटी, और प्रोवो में यह सर्विस शुरू  हुई है | जिसमे उसने फाइबर फोन नाम से यह सेवा शुरू की थी | ऐसे में कंपनी के गूगल फाइबर ऑपरेशन के तहत यह तकनीक फोन पर काफी अच्‍छे से काम करेंगी | यह एक ऐसी क्लाउड सेवा है जिसमे यूजर्स के घर पर मौजूद होने की अवस्था में उसके लैंडलाइन पर एक रिंग गिरेगा | और जब यूजर्स बाहर होगा | तो यह उसके मोबाइल पर एक सुचना देगा | इसके अलावा यह सर्विस टैबलेट, कंप्यूटर पर काम करेगी । यह सर्विस कॉल वेटिंग, कॉल आइडेंटिफिकेशन, अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देती है।इसके साथ ही हय नेशनवाइड कॉलिंग और १० डॉलर प्रति माह के शुल्क पर ९११  सेवाएं ग्राहकों को देगी। जो कि एक आम बजट में गिनी जाएगी।

ईमेल सर्विस और टेक्स मैसेज 
इस सेवा में लैंडलाइन पर मुलभुत सुबिधाएं भी शामिल होगी | इसके अलावा इसमें यूजर्स व्हाइस मेल्स, टेक्स मैसेज और ईमेल जैसी सर्विस का लाभ भी उठा सकेंगे। वहीं सूत्रों की माने तो अब गूगल अपनी इस सर्विस को हंट्सविले साल्ट लेक सिटी, नैशविले, शेर्लोट, अटलांटा और रैलीग-दुरहाम समेत कई जगहों पर शुरू करने की तैयारी में हैं। इसकी रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है। वह इस सर्विस को एक विस्‍तृत रूप देना चाहती है। वहीं इस सर्विस के संबंध में कंपनी का कहना है कि उसकी ये लैंडलाइन सेवा गूगल फाइबर अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट के उपयोग से संबंधित है। वही आज के इस दौर में यूजर्स को यह सुबिधा काफी पसंद आएगी।यह हर एज के यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगी |

No comments:

Post a Comment