Tuesday 29 March 2016

कोहली की ७ बाउंड्री जो उन्हें सेमीफ़ाइनल तक ले गई


मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए टी-२० वर्ल्ड में टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुँचने के लिए आखिर के तीन ओवरों में 39 रन बनाने थे। विराट कोहली पूरी मजबूती से टिके हुए थे | तथा ४० गेंदों पर ५० रन ही बना चुके थे |  लेकिन टीम इंडिया की मुश्किल आसान नहीं थी।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दो ओवरों में १३ रन देने वाले जेम्स फॉकनर को गेंद थमाई | 18वें ओवर की पहली गेंद शार्ट पिच गेंद थी और कोहली ने फ्रंट फुट पर खेलते हुए गेंद को पुल कर दिया चार रन के लिए |दूसरी गेंद पर कोहली ने दिखाया की उनकी नजरे न केवल तेज है | बल्कि उनका दिमाग भी लगातार चलता रहता है।फॉकनर की गेंद ऑफ स्टंप पर टप्पा खा रही थी |और कोहली ने अपने बल्ले का फेस खोलते हुए गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया । तीसरी गेंद शॉर्ट लेंग्थ गेंद थी | जिसे कोहली ने छक्के के लिए लॉन्ग ऑफ उछाल दिया |15 गेंदों पर अब टीम को 25 रनों की जरूरत थी। दो ओवर में 13 रन देने वाले फॉकनर ने तीसरे ओवर में 18 रन दे दिए। अंतिम 12 गेंदों पर टीम इंडिया को 20 रनों की जरूरत थी।नैथन कुल्टर नाइल ने पहली गेंद धीमी रखी और कोहली इस पर बीट हो गए।इसकी भरपाई कोहली ने अगली ही गेंद में कर दी।ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को कोहली ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए इस्तेमाल किया और बेहतरीन स्कावयर ड्राइव से गेंद को प्वाइंट बाउंड्री के पार भेज दिया। इसके बाद नाइल की शार्ट लेंग्थ गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। कोहली ने उसे दिशा दिखाई और फ़ाइन लेग पर चौका हासिल कर लिया।ओवर की चौथी गेंद को कोहली ने एक्सट्रा कवर के ओवर से लॉफ्ट कर बाहर का रास्ता दिखा दिया |इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने बेहतरीन कवर ड्राइव पर भारत की जीत को अपनी मुट्ठी में कर लिया | अब अब भारत के सामने छह गेंदों पर महज चार रन बनाने की चुनौती थी | जिसे धोनी ने आसानी से पूरा कर दिया | विराट कोहली ने ८२ पारी में कुल ९ चौके व २ छक्के लगाए | चौक्के और एक छक्के ने ही टीम इंडिया को सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया। उन्होंने ये रन महज 51 गेंदों में बनाए।मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, "ये मेरे करियर की तीन सबसे बेहतरीन पारियों में शामिल है। इसी टूर्नामेंट में कोलकाता में दबाव के पलों में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नाबाद 55 रन बनाकर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।टी-20 क्रिकेट में रनों को बनाते हुए वे भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ बन चुके हैं।कोहली के रहते हुए रनों का पीछा करते हुए भारत जिन 15 टी20 मुक़ाबलों में जीता है, उसमें कोहली ने 122 से ज्यादा की औसत से 737 रन बनाए हैं और 8 बार अर्धशतकीय पारी खेली है | 

No comments:

Post a Comment