Tuesday 29 March 2016

गुड फ्राइडे : पांच रोचक तथ्‍य जो आपको कर देंगे हैरान


प्रभु यीशु के बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे कहते है इस दिन ईसाई समुदाय के लोग हर साल गुड फ्राइडे मनाते है | इस दिन प्रभु यीशु ने अंतिम भोजन के साथ अपने शिष्यों को यह आज्ञा दी थी की तुम एक-दूसरे को प्रेम करो, जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है।यदि तुम आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे शिष्य हो।'वैसे प्रभु यीशु के बारे में आप काफी कुछ जानते होंगे लेकिन गुड फ्राइडे के दिन इससे जुडी हुई कुछ रोचक तथ्यों को इस प्रकार दिया गया है _

1. ईसाई धर्म ग्रंथों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह ने प्राण त्यागे थे उस दिन शुक्रवार था और इसी की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है। लेकिन अपनी मौत के तीन दिन बाद ईसा मसीह पुन: जीवित हो उठे थे और उस दिन रविवार था। इस दिन ईसा ने क्रूस पर अपने प्राण त्यागे थे। निर्दोष होने के बावजूद जब उन्हें क्रूस पर लटका कर मारने का दंड दिया गया तो उन्होंने सजा देने वालों को उलाहना नहीं दी, वरना प्रार्थना करते हुए यह कहा कि ‘हे ईश्वर इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं। ईसाई समाज में गुड फ्राइडे का खास स्थान है।

२. बाल्टिमोर कैटेशिज्म के अनुसार गुड फ्राइडे को गुड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ईसा मसीह की म्रत्यु के तीसरे दिन बाद उनका पुनः जीवन हुआ था | और उन्होंने यह सन्देश भी दिया की हे मानव मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ और तुम्हारी भलाई करना मेरा उद्देश्य है। यहाँ गुड का मतलब हॉली (अंग्रेजी शब्द) यानी पवित्र से है।इसलिए इस गुड फ्राइडे को हॉली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं।  

3. गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायी गिरजाघर जाकर प्रभु यीशु     की प्रार्थना करते हैं । इस दिन चर्च में घंटा नहीं बजाया जाता बल्कि उसके एवज में लकड़ी के खटखटे से आवाज की जाती है। लोग भगवान ईसा मसीह के प्रतीक क्रॉस को चूमकर भगवान को याद करते हैं । गुड फ्राइडे के दिन दुनिया भर के ईसाई चर्च में अपने सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देने के लिए चंदा इकट्ठा व दान इत्यादी देते है |

४. साल २०१२ में क्यूबा में गुड फ्राइडे को राष्‍ट्रीय अवकाश घोषित किया गया था | हालाँकि १९६० के बाद क्यूबा की सरकार ने पहली बार इस तरह के किसी भी अवकाश होने की घोषणा की है |                          

५. बहुत से अंग्रेजी देशो जैसे सिंगापूर में अधिकाँश दुकाने बंद कर दी जाती है | और टेलिविज़न और रेडियो प्रसारण से कुछ विज्ञापन को हटा दिया जाता हैं। वहीं ब्रिटेन में गुड फ्राइडे के दिन कोई घुड़दौड़ नहीं होती।

No comments:

Post a Comment