Thursday 31 March 2016

२०१६ के दुनिया के सात सबसे महान नेता


यह सच है कि हर देश में कुछ खास तरह की नेतृत्व क्षमता दिखने वाले लोग होते है | जो नेता कहलाते है | लेकिन हाल में ही इस साल २०१६ के सात सबसे महान नेता सामने आए है | जिनमे कई चेहरे तो ऐसे है जो अपनी नेतृत्व वाली क्षमता के अलावा भी दुसरे क्षेत्रों से जुड़े है | वे कहीं न कहीं से अपने देश और समाज के लोगों के हित में जुटे हुए है | आइए जाने साल २०१६ के सात महान नेताओ के बारे में .....

जेफ्री पी बेजॉस 
ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन डॉट काम के अध्यक्ष, चेयरमैन एवं सीईओ जेफ्री पी बेजॉस का नाम इस लिस्‍ट में शामिल है। वह हमेशा ही नई संभावनाओं पर विचार करते हैं।

एंजेला मर्केल 
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का नाम भी दुनिया के महान नेताओं में शामिल हो चुका है। इससे पहले २०१४ में फोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में मर्केल को महिलाओं में प्रथम स्थान मिला भी था।
आंग सान सू 
आंग सान सू की म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाली प्रमुख राजनेताओ में नाम शामिल हो चुका हैं । आंग सान सू के संघर्षों की दास्‍तान को कौन नहीं जानता है।

पोप फ्रांसिस 
ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ है। पोप फ्रांसिस ने हाल ही में गुड फ्राइडे से पूर्व इटली के एक शरणार्थी शिविर में शरणार्थियों के पैर धोकर चूमे थे |

टिम कुक
एप्पल कंपनी के मुख्य अधिकारी (सीईओ) जो दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल है टिम कुक का नाम भी इस सूची में शामिल है  | इनके अंदर गजब की नेतृत्‍व क्षमता है।

जॉन लीजेंड 
अमेरिका के मशहूर सिंगर के रूप में जाने जाने वाले जॉन लीजेंड भी इस सूची में शामिल हुए हैं । यह लोगो से काफी करीब से जुड़े हुए है |यह राजनीति और समाज से भी काफी जुड़े हुए हैं।

क्रिस्‍टीना फ्रीगर्सस 
ये पेशे से एक ग्‍लोबल क्‍लाइमेट चेंज एनाइलिस्‍ट है | लेकिन राजनीति की दुनिया में भी एक चर्चित चेहरा है। यह एक राजनायीक दूत के रूप में बेहतर भूमिका के लिए भी जानी जाती हैं।

No comments:

Post a Comment