Friday 16 September 2016

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज


इंजिनियरिंग के क्षेत्र में एक से एक कारानामा दिखानो वाला चीन जल्द ही एक और बड़ा धमाल करने वाला है. चीन ने दुनिया के सबसे-ऊंचे-पुल के निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है. इस पुल को जल्द ही आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. इस ब्रिज का नाम बेपंजियांग है जिसकी ऊंचाई 565 मीटर यानी 1,854 फीट है |

No comments:

Post a Comment