Thursday 1 September 2016

नमकीन पानी को बनाने वाली पीने योग्य सौर्य ऊर्जा से चलने वाली यह मशीन


कैलिफ़ोर्निया में एक विद्युत् चुम्बकीय यंत्र जिसका नाम "पाइप" है को बनाया गया है | इस मशीन का उपयोग सौर्य ऊर्जा का इस्तेमाल करके नमकीन पानी को पीने योग्य बनाता है | इस यंत्र के द्वारा एक साल में १०,००० मेगावाट बिजली का उत्पादन भी किया जायेगा | जिससे पीने योग्य पानी को १.५ अरब गैलन बनता है | इस यंत्र को शहर की पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा |    

No comments:

Post a Comment