Tuesday 13 September 2016

दिल्ली के इन मन्दिरों में जरुर घूमे





लक्ष्मी नारायण मन्दिर को बिरला मन्दिर के नाम से भी पुकारा जाता है | बिरला मन्दिर दिल्ली में स्थित है | जो एक भव्य मन्दिर है | जो एक सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्र है पश्चिम दिशा के कनौट प्लेस में १९३८ में जीडी बिरला द्वारा विकसित किया गया है | यह मन्दिर लक्ष्मी (सम्रद्धि की देवी) और नारायण (अभिभावक) को समर्पित है यह मन्दिर महात्मा गाँधी द्वारा उद्घाटित किया गया है | 18वीं शताब्दी में बना कालकाजी मंदिर काफी प्रसिद्ध है -योगमाया का मंदिर दिल्ली में कुतुबमीनार से बिल्कुल पास है, जिसका निर्माण महाभारत युद्ध के समाप्त होने पर पाण्डवों ने किया था -छतरपुर मंदिर दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है|

No comments:

Post a Comment