Tuesday 5 July 2016

एक ऐसा पर्वत जो हो जाता है सूर्य की किरणों से सुनहरा और बन जाता है ॐ


सूर्य की किरणों से सुनहरा हो जाने वाला पर्वत कैलाश मानसरोवर कहलाता है | कैलाश-मानसरोवर अपने साथ कई अनोखी-रहस्यमयी बातो को छुपाये हुए है यहां की सबसे ख़ास-बात है कि सूर्य की पहली-किरण के साथ ही कैलाश-पर्वत पूरी तरह से सुनहरा हो जाता है | यही नहीं यहां आपको बर्फ से बने साक्षात ॐ के दर्शन हो जाते है इस पर्वत पर गर्मियों में बर्फ पिघलने के कारण बर्फ पर हल्की-ध्वनि भी सुनाई देती है |  

No comments:

Post a Comment